सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय में दिन भर की कारिक्रोमो के साथ भाषा गौरव सप्ताह पालन
महाविद्यालय के असमिया विभाग के विद्यार्थियों की पहल में किया बिभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन।
On
असम धेमाजी जिले से संजय नाथ की खास रिपोर्ट-9 वंबर। भारत सरकार ने अन्य कई भाषाओं के साथ असमिया भाष को ध्रुपद भाषा का मर्यादा देने के बाद राज्य सरकार ने असम में तीन नवंबर से नो नवंबर तक "भाषा गौरव सप्ताह" मनाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार आठ तारिक को सिलापथार विज्ञान महाविद्यालय के परिसर में "भाषा गौरव" पूरे दिन व्यापक प्रसूति के साथ भाषा गौरव सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन किया महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.रंजीत सैकिया ने रंजीत शेखिया और कॉलेज के प्रवक्ताओं ने।
रुक्मिणी छात्र छात्रावास के निवासियों ने असम के जातीय संगीत गाकर मंच का उद्घाटन किया। असमिया विभाग की प्रमुख प्रोफेसर श्रीमती तृष्णा भुइयां शेखिया ने ध्रुपद भाषाओं की स्थिति और महत्व के बारे में स्पष्ट रूप से बात की और विरासत और इतिहास पर चर्चा किया।अनुष्ठान में महाविद्यालय के अन्य बिभाग के प्रवक्ताओं के साथ विद्यार्थियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
कारिकर्म में असमीया भाषा के बर्नविन्यासः बिसुद्धकरण प्रतिक्रिया के साथ भारत के प्रधानमंत्री को धन्यवादशुसक खत लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को मानपत्र एवं नगद रासि से सम्मानि किया गया। डॉ पवित्र सर्मा में इस कारिकर्म मे भाग लेकर सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया एवं विद्यार्थियों द्वारा रास्ट्रीय संगीत से अनुष्ठान का समापन किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List