आई सी आई लम्बार्ड बीमा कंपनी के ऊपर दुर्घटना क्लेम पास करने के नाम पर बीमा धारक से रुपए मांगने का आरोप
On
बीमा कंपनी के एरिया मैनेजर अरुण शुक्ला से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमें कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया जा रहा है जबकि उल्टे हमें ही धमकी दी जा रही है अगर हमको डॉक्यूमेंट दिया जा रहा है तो जो हमारे तरफ से कार्रवाई होगी की जाएगी हमारे ऊपर लगाए जा रहे हैं आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
रुपईडीह गोंडा। आई सी आई लम्बार्ड बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने दुर्घटना क्लेम का पैसा पास करने के लिए बीमा धारक से पैसा की मांग की। जिसकी शिकायत पीड़ित बीमा धारक विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस व विभागीय अधिकारियों से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोडावर पुरवा उसरैना के निवासी विनोद कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय सोमनाथ तिवारी ने पुलिस व बीमा कंपनी के अधिकारियों को एक पत्र देकर कहा कि उसने अपने मोटरसाइकिल का बीमा आईसीआई लम्बार्ड बीमा कंपनी से कराया था। जो करीब बीस दिन पहले मनकापुर जाते समय छुट्टा मवेशी से टकराकर गए।
जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें हल्की छोटे आई। जिसकी सूचना बीमा धारक ने बीमा कंपनी को देते हुए मोटरसाइकिल को बनवाने के लिए लाल मोटर्स एजेंसी कटरा बाजार ले गए। एजेंसी के कर्मचारियों ने भी इसकी सूचना बीमा कर्मचारी को दी। बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने दुर्घटना क्लेम पास करने के लिए बीमा धारक से पैसे की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर कंपनी के कर्मचारियों ने दुर्घटना क्लेम पास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है ।मामले की जांच की जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
तेलंगाना राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए
13 Nov 2024 16:38:21
गोवर्धन उपाध्याय की रिपोर्ट राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रफी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
13 Nov 2024 17:56:26
International Desk सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...
Comment List