कच्चे घर की छप्परनुमा छत गिरी, 2 घायल
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
पड़ोसियों ने मलबा हटाकर बच्चों को बचाया अस्पताल में चल रहा इलाज
सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कश्यप
सिराथू कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के एक गाँव में कच्चे घर की छप्पर नुमा छत गिरने से महिला और उसकी दो बेटियां मलबे में दब गई। घटना के बाद पड़ोसियों ने तुरंत मदद करते हुए हटाया। उन्हें बाहर निकाला। महिला को हल्की चोट आई। जबकि दोनों बेटियों को गहरी चोटें आई। घायल बच्चियों को इलाज के लिए मंझनपुर जिला अस्पताल में भेजा दिया गया है। जहाँ उनका इलाज चला रहा है।
बच्चियों की हालत ठीक
यहाँ घटना सैनी के पहाड़पुर कोन गाँव की है। वीरेंद्र कुमार विश्वाकर्मा अपनी पत्नी मीरा और दो बेटियों मीनाक्षी (6) और मानवी (3) के साथ रहते हैं। वीरेंद्र रोज की तरह काम पर गया था घर में उसकी पत्नी और उसके बच्चे खाना खाकर सो रहे थे तभी छत गिर गई थाना प्रभारी जयचंद शर्मा ने बताया कि घटना के करणों की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों बच्चियों की हालत ठीक बताई जा रही है।
Comment List