13 मस्टररोल पर 116 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी

प्रधान द्वारा पटरी सफाई व मिट्टी कार्य के नाम किया जा रहा भ्रष्टाचारफर्जी हाजिरी के सहारे सरकारी धन की मची है लूट, किया जा रहा घपलेबाजी

13 मस्टररोल पर 116 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजिरी

बस्ती। बस्ती जिले के विकासखंड हरैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरातोंदा में पटरी सफाई व मिट्टी कार्य हो रहा है । पटरी सफाई व मिट्टी कार्य में प्रधान अपने चहेतो को प्रतिदिन एक सौ सोलह फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगा रहे हैं । ग्राम प्रधान उच्च अधिकारियों के आंखो में धूल झोंकने का कार्य कर रहे है। सरकारी धन का बंदरबांट करने में प्रधान कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । हर्रैया ब्लाक के ग्राम पंचायत औरातोदा में भ्रष्टाचार का सिलसिला जारी है। जब हमारी मिडिया की टीम ग्राम पंचायत औरातोदा में हो रहे भ्रष्टाचार की सत्यता को परखने के लिए महादेवा बेलघाट मार्ग सेआमभारी दुर्गा प्रसाद के घर तक पटरी सफाई व मिट्टी कार्य की साइड का निरीक्षण किया तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई ।
 
साइड पर कोई भी मजदूर काम करते नजर नहीं आए।वहीं दूसरी तरफ प्रधान के द्वारा केवल कागजों में फर्ज़ी हाजिरी भरवाने का कार्य लगातार जारी है ।प्रधान के द्वारा सरासर मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाईं जा रही है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान केवल कागजों में ही कार्य करते हैं धरातल पर उनके मजदूर काम नहीं करते हैं ।खबर की पुष्टि के संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी के पास फोन किया गया तो उनका फोन नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर था ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel