खजनी एसएचओ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, अपराध पर अंकुश मुख्य उद्देश्य थानाध्यक्ष
तीन सवांरी सन्दिग्ध चेकिंग अभियान में वाहन किए गए सीज के बाइक का हुआ चालान
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर: खजनी, (20/01/2025) खजनी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एसएचओ खजनी अर्चना सिंह ने आज देर शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उनवल क्षेत्र के भ्युरी जरलही मार्ग पर संदिग्ध व बिना हेलमेट वाले वाहनों की विशेष चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान कई गाड़ियों को चालान किया गया और कुछ को सीज भी कर लिया गया। बिना नंबर प्लेट वाली बाइक चलाने वाले और बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अलावा, तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित किया गया है।
बढ़ते अपराध, लूट और छिनैती की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा संदिग्ध मार्गों पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। एसएचओ खजनी अर्चना सिंह ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Comment List