पथिक लॉयर्स फॉर्म द्वारा तीस हजारी कोर्ट में वार्षिक अधिवक्ता मिलन समारोह का आयोजन

पथिक लॉयर्स फॉर्म द्वारा तीस हजारी कोर्ट में वार्षिक अधिवक्ता मिलन समारोह का आयोजन

स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता 
नई दिल्ली।
 
ख्याति प्राप्त अधिवक्ता इंदर सिंह बिधूड़ी की संस्था पथिक लॉयर्स फॉर्म के सौजन्य से लालचंद वत्स हाल तीस हजारी कोर्ट में वार्षिक अधिवक्ता मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी,एडिशनल एडवोकेट जनरल,बार काउंसिल के सदस्यों के अलावा अधिवक्ता दिवाकर बिधूड़ी,अधिवक्ता आशीष बिधूड़ी,अधिवक्ता आशीष तंवर, अधिवक्ता मोहित अवाना, अधिवक्ता राजेश रेक्सवाल, अधिवक्ता कुलदीप चौधरी, अधिवक्ता लोकेश डेढ़ा अधिवक्ता वीरेंद्र के सिंह,अधिवक्ता अंकुर पी.नागर,अधिवक्ता प्रदीप के. नागर के अलावा सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया। विशेष तौर से निम्न अधिवक्तागण भी मौजूद थे 
 
वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक सिंह ( उच्च  न्यायालय मध्य प्रदेश ) अनिल कुमार प्रोफेसर ( जेएनयू ) राजपाल कसाना, सदस्य, बार काउंसिल ऑफ़ दिल्ली मुकेश बंसल, सुभाष तंवर ( स्टैंडिंग काउंसिल दिल्ली हाई कोर्ट ) नीरज चेची गुजर ( एडिशनल एडवोकेट जनरल ) राजस्थान हाई कोर्ट  करनैल सिंह भूतपूर्व अधक्ष साकेत कोर्ट  अनिल बसोया पूर्व अत्रिक्त सचिव साकेत कोर्ट सुधीर नागर एवम अमोद बिधूड़ी ( एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ) सुप्रीम कोर्ट,ऑरेगनाइजिंग कमेटी के सदस्य अनिल बिधड़ी, विनीत डेढ़ा, सचिन चौधरी, राहुल चौधरी एवम हिमांशु खारी पथिक लॉयर्स फॉर्म के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंदर सिंह बिधूड़ी ने वरिष्ठ अधिवक्ता यूके चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता जतन सिंह के मनोनयन पर उन्हें फूल माला पहनकर उनका सम्मान किया
 
अधिवक्ता हरिचन्द जाखड़ ने बताया कि एडवोकेट इंदर सिंह बिधूड़ी न सिर्फ अपनी कानूनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं,बल्कि अपने समाज के प्रति भी वह अपनी जिम्मेवारियों का हमेशा निर्वाह करते आए हैं। महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं पत्रकार विजय सिंह पथिक की जयंती एवं पुण्यतिथि पर भी वह कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में नई चेतना लाने का प्रयास करते रहे हैं। गुर्जर समाज का कोई व्यक्ति न्यायपालिका, व्यवस्थापिका, कार्यपालिका में अगर किसी उच्च पद पर आसीन होता है तो उसे सम्मानित कर युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का भी सराहनीय प्रयास श्री विधूड़ी द्वारा किया जाता है।
 
गुर्जर समाज का अगर कोई छात्र प्रतिष्ठित पद पर चयनित होता है तो उसे भी वह सम्मानित कर अन्य युवा छात्रों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। यह इनकी खास विशेषता है कि ना सिर्फ वह अधिवक्ता की अपनी जिम्मेवारियों को निभाते हैं बल्कि समाज में जागृति,चेतना  समाज के उत्थान के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel