त्रिवेणी तट से पूरे विश्व में गूंज रहा अखंड भारत का संदेश: योगी आदित्यनाथ।
मोरारी बापू की कथा में पहुंचे मुख्यमंत्री ।
On
शुद्धि, बुद्धि और सिद्धि के अद्भुत संगम हैं योगी जी: स्वामी चिदानंद
बोले मोरारी बापू, महाकुम्भ का सुचारु आयोजन योगी जी के प्रयासों का प्रतिफल।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुम्भ का सफल आयोजन संतों की कृपा है। उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ सामाजिक समता और समरसता का महापर्व है। जाति-वर्ग अथवा किसी भी अन्य प्रकार के भेदभाव से परे होकर पूरा देश त्रिवेणी तट पर एकजुट होकर पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त कर रहा है। एकता के इस महाकुम्भ से त्रिवेणी तट से पूरी दुनिया में अखंड भारत का संदेश गूंज रहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को प्रयागराज में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि के शिविर में चल रही पूज्य मोरारी बापू के कथा के दौरान कहीं। प्रयागराज में मुख्यमंत्री का दौरा चिदानंद मुनि के आश्रम से ही प्रारंभ हुआ। यहां पहुंचने पर व्यासपीठ पर उपस्थित मोरारी बापू ने 'साधु!साधु! कहकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी स्वयं एक सिद्धपीठ के संत हैं। उनके नेतृत्व में महाकुम्भ का सफल आयोजन हो रहा है और आज पूरी दुनिया में सनातन संस्कृति गौरवान्वित हो रही है।
वहीं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री योगी को बुद्धि, शुद्धि और सिद्धि का अद्भुत संगम कहा। उन्होंने कहा है कि योगी जी में एक शासक, साधक और उपासक का विलक्षण समन्वय है। गोरक्षपीठाधीश्वर की जिम्मेदारी हो या मुख्यमंत्री पद का दायित्व निर्वहन, योगी जी ने अपने विचारों और कार्यों से देश, समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा दी है।
कथा के बीच मुख्यमंत्री को पाकर श्रद्धालु भी आनंदित थे और जय-जय सिया राम के जयघोष के साथ मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। विशेष अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री ने प्रयागराज की पवित्र धरती को नमन करते हुए कहा द्वादश माधव, अक्षयवट, अलोपीदेवी, सरस्वती कूप को भी नमन किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List