रेप का मुकदमा दर्ज हुआ तो धर्म और नाम बदलकर आरोपी ने मंदिर में युवती से कर ली शादी
On
बस्ती।
बस्ती जिले केनगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार निवासी सद्दाम पर युवती ने दुष्कर्म करने, चार बार गर्भपात कराने, जान से मारने की धमकी देने, जबरिया इस्लाम धर्म अपनाने के लिए गोमांस खिलाए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया
तो आरोपी ने उससे मंदिर में शादी कर ली। इस्लाम धर्म छोड़कर अपना नाम सद्दाम से बदल कर शिवशंकर रख लिया। यह घटना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का आरोप लगाने वाली युवती से मंदिर में शादी करना चर्चा का विषय बना है।
नगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता का लगभग दस वर्षों से सद्दाम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चूंकि दोनों के धर्म अलग -अलग होने के कारण प्रेमी का परिवार शादी करने के लिए तैयार नहीं था।युवती ने कई बार शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद उसने तीन दिन पूर्व एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाया।
एसपी के निर्देश बाद नगर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एसपी के आदेश पर नगर थाना मे सद्दाम व उसके परिजनों पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेमी सद्दाम ने रविवार को युवती के साथ नगर बाजार के एक मंदिर मे हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। यहाँ सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। दोनों ने मंदिर मे सात फेरे लेकर जीने-मरने की कसम खाई। दोनों ने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है।
थाना प्रभारी नगर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि युवती ने तीन दिन पूर्व नगर थाना मे सद्दाम व उसके परिजनों पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर लिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List