मोतीहारी का क्षत्रिय छात्रावास शीघ्र अतिक्रमण मुक्त होगा --डॉक्टर राकेश
On
मोतिहारी
19 जनवरी को मोतिहारी नगर भवन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में मोतिहारी के क्षत्रिय छात्रावास का मुद्दा उठाया और कहा कि छात्रावास में मुझे एक दशक से अधिक रहने का अनुभव प्राप्त है पटना विश्वविद्यालय के B N कॉलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर चुके डॉक्टर राकेश ने कहा कि समूह में और संगठन में क्या ताकत होता हैl
यह मुझे पता है डॉक्टर राकेश ने मांग रखी की मोतिहारी के क्षत्रिय छात्रावास को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराकर वहां भव्य क्षत्रिय भवन का निर्माण हो ताकि सुदूर देहाती क्षेत्र के बच्चे उसका लाभ ले सके महाराणा प्रताप श्रद्धांजलि सभा शहर के स्टेशन पर महाराणा प्रताप चौक पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद हाथी ऊंट बैंड बाजा और घोड़े के साथ बाजार होते हुए सैकड़ो की संख्या में आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और तालीमपुर स्टेट के राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न समुदाय के लोगों ने नगर भवन में सिंहा बजाकर प्रवेश किया
जहां पर कोई वक्ताओं ने अपना संबोधन किया संबोधित करने वालों में प्रदेश क्षत्रिय महासभा के डॉ राकेश कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह ,चुन-चुन सिंह, अजीत सिंह ,अशोक सिंह ,सुभाष सिंह, ललित सिंह, किरण सिंह ,विजय कुमार सिंह, बुलबुल सिंह करणी सेवा के बिट्टू कुमार सिंह अजीत सिंह मधु सिंह अभिजीत सिंह आदि मौजूद रहेl
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List