योगी सरकार में भी विकासखंड शुकुल बाजार में नहीं रूक रहा भ्रष्टाचार
एक या दो लाख नहीं कई लाख रूपए चढ़ गए भ्रष्टाचार की भेंट, सरकारी धन का जमकर हो रहा बंदरबांट, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी विकास की कई योजनाएं
On
भ्रष्टाचार का गढ़ बना अमेठी जनपद का विकासखंड शुकुल बाजार आए दिन रहती हैं भ्रष्टाचार की शिकायतें
शुकुल बाजार अमेठी।
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जहां सरकार की मंशा गरीबों का उद्धार करना तथा ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है, और इसी के चलते सरकार दिल खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों पर पैसा खर्च कर रही है। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के चलते अमेठी जनपद के विकासखंड शुकुल बाजार में विकास की कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
जिसमें कई ग्राम सभाओं में पीएम आवास आवंटन में अनियमितता की शिकायतें हो चुकी हैं, यही नहीं कुछ ग्राम सभाओं में मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार शिकायत हो चुकी है, साथ ही साथ विकासखंड शुकुल बाजार की कई ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन फेज -1 एवं फेज- 2 भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। सरकारी धन का इस कदर बंदर बांट किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले संबंधितों को नियम कानून व सरकार का जरा सा भी भय नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही है, हाल ही में ग्राम सभा संसारपुर सहित कुछ अन्य ग्राम सभाओं में निजी फॉर्म के खाते में धन आवंटन का मामला प्रकाश में आया,
जिसको जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए और जांच प्रक्रिया चल रही है, इसी बीच विकासखंड शुकुल बाजार के संसारपुर में विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य सहित ग्रामीण शिवनायक सिंह ने कई लाख रुपए के भ्रष्टाचार व कई विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत खंड विकास अधिकारी शुकुल बाजार से की लेकिन जब विकासखंड स्तर पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया तब शिकायतकर्ता को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक भ्रष्टाचार की शिकायत करनी पड़ी।
इसे विडंबना कहें या फिर अमेठी जनपद के विकासखंड शुकुल बाजार के लोगों का दुर्भाग्य कहें कि देश में एक तरफ बेहद ईमानदार व विकास पुरुष मोदी के हाथों सत्ता की बागडोर है, तो दूसरी तरफ तेज तर्रार व भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने वाले बेहद ईमानदार और विकास पुरुष योगी आदित्यनाथ की सरकार है, लेकिन विकासखंड शुकुल बाजार के अधिकारियों कर्मचारियों और कुछ जनप्रतिनिधियों को ना तो नियम कानून की चिंता है और ना मुख्यमंत्री का भय है ,भ्रष्टाचार करने का कोई भी मामला आता है तो विकासखंड सुकुल बाजार के अधिकारी, कर्मचारी तनिक भी चिंता नहीं करते।
विगत दो वर्षों में प्रधानमंत्री आवास आवंटन को लेकर कई ग्राम सभाओं में अनियमितता के आरोप लगाए जा चुके हैं ,और जांच के नाम पर महज खाना पूर्ति की गई है, यही नहीं कई ग्राम सभाओं में मनरेगा के कार्यों पर भी प्रश्नचिन्ह उठे हैं, सबसे बड़ी बात स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज -1 व फेज -2 में शौचालय निर्माण व अन्य कार्यों में में भारी लापरवाही बरती गई है, और जमकर भ्रष्टाचार किया गया, अगर विकासखंड शुकुल बाजार का स्थलीय सत्यापन कराया जाए तो जितने शौचालय कागज पर दिखाए गए हैं यथार्थ में और धरातल पर उसके आधे भी नहीं दिखाई देंगे।
भ्रष्टाचार बिगत लगभग तीन वर्षों से सुकुल बाजार विकासखंड को इस कदर जकड़ चुका है कि हाल ही में ग्राम सभा संसारपुर सहित अन्य ग्राम सभाओं में निजी खाते में लाखों रुपए धन स्थानांतरण किए गए, जिसको लेकर ग्राम सभा के सचिव ने थाने में तहरीर दी, सचिव के बयान और बाबा इंटरप्राइजेज के मालिक ने सोशल मीडिया पर बयान दोनों में काफी अंतर रहा, जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई हो रही है कि भुगतान डोंगल लगाने के बाद हुआ, फिलहाल सचिव को जिला से संबद्ध किया गया और जांच प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच ग्राम सभा संसारपुर के निवासी शिवनायक सिंह ने जिला अधिकारी अमेठी सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को संबोधित एक लिखित शिकायती पत्र दिया
जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत संसारपुर में अनेक फर्जी हैंड पंप का रिबोर दर्शाकर सरकारी धन डकार लिया गया, उन्होंने शिकायती पत्र में वर्क आईडी, दिनांक व भ्रष्टाचार की भेद चढ़ी रकम को भी दर्शाया है। साथ ही साथ उन्होंने ग्राम सभा में स्ट्रीट लाइट में किए गए भ्रष्टाचार को भी वर्कआईडी दिनांक और रकम सहित बताया है, साथ ही साथ इंटरलॉकिंग कार्य फर्जी दिखाई हुए निजी फॉर्म श्याम इंटरप्राइजेज एवं बाबा इंटरप्राइजेज पर काफी धन ट्रांसफर किए जाने की बात वर्क आईडी, दिनांक एवं धनराशि सहित की है, सबसे बड़ी बात यह है कि योगी सरकार में भी कुछ अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
यही नहीं शिकायत पत्र में अन्य कई बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया है। उक्त संबंध में एडियो पंचायत शुकुल बाजार से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकीन उन्होंने फोन नहीं उठाया, उक्त संबंध में डीपीआरओ अमेठी ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिला उद्यान अधिकारी को जांच सौंप गई है, जांच के बाद जो भी सच्चाई आएगी नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला उद्यान अधिकारी अमेठी ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है
संबंधित सचिव व अन्य जिम्मेदार को अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था लेकिन अभी तक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जांच की तारीख 23 जनवरी निर्धारित की गई है, लगाए गए सभी आरोपी की जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप जाएगी। फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर विकासखंड शुकुल बाजार में भ्रष्टाचार कब रुकेगा, कब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ जनता को मिलेगा और स्वच्छ ग्रामीण मिशन फेज-1 और फेज -2 की जमीनी हकीकत से कब उच्च अधिकारी रूबरू होंगे और भ्रष्टाचार करने वालों पर कब करवाई होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List