इफको नैनो उर्वरक पर अधारित किसान सभा का आयोजन किया गया
On
स्वतंत्र प्रभात
बरेली
बरेली के अंतर्गत आने वाली साधन सहकारी समिति बी पैक्स पचपेड़ा विकासखण्ड बहेड़ी में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए डी सी ओ बरेली राज नारायन एव चैयरमैन हरीश कुमार द्वारा किसान सभा की अध्यक्षता की गई ।
कार्यक्रम में समिति के सचिव प्रवीण मिश्रा तथा इफको से आये क्षेत्र प्रबंधक कार्तिक सिंह एम डी ओ सचिन कुमार SFA सुरेंद्र पाल गंगवार इफको एमसी से आये प्रशांत कुमार एवं ड्रोन पायलट कमल गंगवार उपस्थित रहें।
और अन्य समिति के सचिव उपस्थित रहे तथा भारी की संख्या में प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में इफको क्षेत्र प्रबंधक द्वारा चल रही रबी सीजन में प्रगतिशील कृषक बंधुओ को संतुलित उर्वरकों के उपयोग एवं महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई नैनो यूरिया नैनो डीएपी & सागरिका तरल के लाभ व प्रयोग विधि का विस्तार से जानकारी दी गई।
किसानों को बताया गया कि गेहूं सरसों चना एवं अन्य रबी फसलें लगभग 35 से 40 दिन की होने वाली है उसमें हम नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी सागरिका तरल का स्प्रे कर के सभी पोषक तत्वों की मात्रा दे कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते है
अपनी फसल को कुहासा एवं शीत गलन से भी बचा सकते हैं और उसके बाद 55 से 60 दिन की अवस्था पर दूसरा स्प्रे करने पर अधिक उपज की बढ़ोतरी होती है और दानेदार डीएपी यूरिया के उपरांत नैनो उर्वरक पर कम खर्च लगते हैं एवं अधिक उपज प्राप्त होता है ए डी सी ओ राज नारायण द्वारा उपस्थित किसानों से अपील की।
चल रही रबी सीजन में नैनो उर्वरक का अधिक से अधिक फसलों में उपयोग करे एवं नैनो यूरिया,सागरिका तथा नैनो DAP का फसल पर छिड़काव करें और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया, साथ ही उर्वरकों पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली करोड़ों सब्सिडी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List