साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने करके भी दिखाया,जहर खाने से मौत
परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों ने 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह
On
कानपुर I
साथ जीने मरने की कसम खाकर परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले नव दम्पति ने वैसा करके भी दिखा दिया। आज सोमवार को दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों में 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था।
यह घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। जहां रह रहे आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे।
जहर खाने की इस घटना के पहले दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया ,जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस ने परिवार वालों को दी। उनके मुताबिक दोनों ने 5 साल पहले परिवार से झगड़कर शादी की थी। फिलहाल पुलिस दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की वजह का भी पता लग रही है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List