इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण में बड़ी धांधली

-रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग

इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण में बड़ी धांधली

-मानको की घोर अनदेखी, लोगो में आक्रोश




मेहदावल/संतकबीरनगर।

 

विकास खंड क्षेत्र मेहदावल के ग्राम पंचायत थरौली में बन रहे मार्ग में सिल्ट के जगह मिट्टी डालने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है। मेहदावल ब्लाक के ग्राम थरौली में मनरेगा योजना से इंटरलॉकिंग सड़क बन रहा है। लेकिन प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार, सेवक के मिलीभगत से कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है।

ग्राम निवासी धर्मेंद्र नागेंद्र आदि ने बताया कि इंटरलाकिग निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पुराने खड़ंजा के ईंट को निकालकर उसको तोड़कर गिट्टी बना दिया गया है। गिट्टी के ऊपर सील्ट डालने की बजाय मिट्टी डाल दी जा रही है । जब कार्य में अनियमितता की शिकायत तकनीकी सहायक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से की गई तो दोनों जिम्मेदारों ने कार्य की न तो जांच किया और न ही कार्य में सुधार ही कराया।

खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है संज्ञान में आने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel