पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में आए श्रद्धालु की जान बाचायी।
On
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज
पीएसी बल महाकुंभ मेला मे दिनांक 20.01.2025 को सविता निवासी झूंसी, प्रयागराज मामा भांजा चौराहा के पास धनुआ पार्किंग के निकटतम मैन रोड पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने के उपरांत तत्काल ड्यूटी में उपस्थित 15 वीं वाहिनी पी ए सी आगरा डी दल कें जवान आ० 210753749 मनोज कुमार, 211860530 शक्ति झा के द्वारा जाकर एक्सीडेंट से घायल लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी भूमि हॉस्पिटल में तत्काल एडमिट कराकर उपचार कराया।
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु की मदद की।
पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। आज दिनांक 20.01.2025 सुनील कुमार यादव नरसिंहपुर मध्य प्रदेश से संगम पर स्नान के लिए आए थे लेकिन आते समय व्यक्ति का मोबाइल टैक्सी में छूट गया ,टैक्सी बाला छिओकी रेलवे स्टेशन पहुंच गया था जो आने में असमर्थता जता रहा था
जिसकी सूचना उक्त व्यक्ति द्वारा लेप्रोसी चौराहा पर ड्यूटी में उपस्थित 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी "ई" दल के आरक्षी रविन्द्र विश्वकर्मा ने अपना परिचय देकर ऑटो वाले का पहले मो.नं.और ऑटो नं.UP70BH4080 लेकर समझाया और कहा कि नहीं आने पर कार्यवाही होगी तब जाकर ऑटो वाले ने आने को कहा जिसके कुछ समय बाद ऑटो वाले ने मोबाइल सुपुर्द किया तब उक्त आरक्षी ने तीर्थयात्री को सकुशल मोबाइल सुपुर्द किया जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस के सहानुभूति पूर्ण व्यवहार की प्रसंशा की।
पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं की जान बाचायी।
पक्का घाट अरैल से एक नाव पर सवार निवासी शारदा मोती, सुमित्रा रामनाथ नाइक, फूलबाई, गुलाब सिंह, गोरेलाल, रामकिशोर (महाराष्ट्र) व हर्षित सिंह, संजय सिंह (संतकबीर नगर) तथा दो नाविक सेल्फी घाट के तीक्ष्ण किनारे पर उक्त यात्रियों से भरी एक नाव अचानक चापू टूटने के कारण असंतुलित हो गयी और धारा मे बहनें लगी और सुदूर जाकर बालू लगे पाईप से टकरा कर डूबने लगी
जिससे यात्री भयभीत होकर चिल्लाने लगे सूचना मिलने पर तत्काल ड्यूटी में उपस्थित 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी "बी" दल के आरक्षी शिव शंकर प्रजापति, आशीष, ज्योतिष कश्यप द्वारा अत्यंत सूझ बूझ का परिचय देते हुए और अपने प्राणो की बाजी लगा कर न केवल सकुश सभी यात्रियों को अपने बोट के जरिये बारी- बारी बचाया गया बल्कि नाविकों की भी मदद की गयी । जिसकी प्रसन्नसा उपस्थित सभी लोगो द्वारा किया गया और राहत प्राप्त यात्रियों द्वारा बार बार कृतज्ञता व्यक्त की गयी ।
पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में देवरिया से आई बच्ची श्रद्धालु को माँ से मिलवाया।
आज दिनांक 20.01.2025 को लड़की आयुषी निवासी देवरिया आयु 10 वर्ष पाकड़ तिराहा से अपने परिवार से बिछड गई। 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जी दल के आरक्षी मोहित गहलोत द्वारा लड़की को 2 घण्टे में ढूंढकर उसकी मां मिलाकर उनको सुपुर्द किया। वहां पर मौजूद जनमानस द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में प्रतापगढ़ से आई श्रद्धालु की जान बचाई
हर्ष मिश्रा उम्र 25 साल S/O राकेश मिश्रा पता ग्राम जेठवर जिला प्रतापगढ़ संगम नदी में आत्महत्या के प्रयास से पुल न० 26 से संगम में कूद गया। पुल न०26 संगम स्नान क्षेत्र झूंसी साइड पर ड्यूटी मे लगे 34 वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी बी दल(बाढ़ राहत दल) के आरक्षी मनीष कुशवाहा, धनंजय सिंह यादव, अनिल कुशवाहा, शुभम कुमार के द्वारा जान की परवाह किये बैगर डूबते लड़के को बचा लिया गया तथा प्राथमिक उपचार दिया गया। वहां पर मौजूद जनमानस व स्नानार्थियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा सभी घटनाओं में जवानों के करतब्य निर्वहन के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List