कानपुर में सपा की "पंचायत" में समाजवादियों ने कहा 

अखिलेश ने कुंभ का विरोध कभी नहीं किया, अव्यवस्था का विरोध किया

कानपुर में सपा की

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर ने रामबाग स्थित हाल में पीडीए पंचायत संगमन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आज आरंभ हुआ। संगमन आरंभ होने के पूर्व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों तथा संविधान के निति निर्देशक सिद्धांतों को लेकर पर्चा वितरण किया गया इसके बाद सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी कुंभ स्नान व पर्व के विरोधी नहीं है उन्होंने स्नानार्थियों की अव्यवस्था को लेकर आवाज उठाई उनकी आवाज को भाजपा कुंभ विरोधी आरोप लगाकर अपनी अव्यवस्था पर पर्दा डालने के लिए खींज मिटा रही है।
 
जबकि जनमानस उनकी लापरवाही अवस्था को जान चुकी और आज तक भगदड़ में मृतकों की सूची जारी नहीं की गई है। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीडीए की बढती सफलता से बीजेपी परेशान है उसे हस्त कामगारों के हितों का कोई ध्यान नहीं है जिसकी वजह से हस्त कामगारों के लिए कोई नई योजना तय नहीं की है।
 
पी.डी.ए पंचायत मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,विरेन्द्र शर्मा,प्रेम कुमार,रजत मिश्रा,शबाब अबरार,दीपक खोटे,शादाब आलम,शेषनाथ यादव,सचिन कुमार,मोहित केसरिया,राजेंद्र जयसवाल,अंकित भारती,संतोष कुमार,जीतू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel