हाल ए ग्राम पंचायत भन्सड़िया, ह्यूम पाइप व ठेलिया खरीद तथा मरम्मत सहित नाला निर्माण के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार
यदि ग्राम पंचायत भन्साड़िया के विकास कार्यों का हो स्थलीय सत्यापन तो लाखों के भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश

हैंडपंप रिबोर व मरम्मत तथा टेंट लगवाने के साथ-साथ अति आवश्यक कार्य के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान निकाले जाने का आरोप
लखीमपुर खीरी- विकासखंड लखीमपुर की चर्चित ग्राम पंचायत भन्साड़िया में मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के दावों और वादों की पोल खोलकर जमकर भ्रष्टाचार करके तिजोरिया भर लिए जाने का मामला आज अखबारी सुर्खियां बना है हां इतना जरूर है कि विकास कार्य तो खेल बनकर रह गए भले ही पर भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 2023- 24 में लाखों रुपए विकास कार्य करने के नाम पर निकाल कर हजम कर लिए जाने का मामला जन चर्चा का विषय बना है परंतु इसकी गूंज कहे या भनक किसी भी जिम्मेदार अफसर को नहीं लगी सूत्र बताते हैं।
ग्राम पंचायत भन्साड़िया में ह्युम पाइप खरीद,हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर लाखों का भुगतान तो कहीं साइन बोर्ड और बोर्ड के नाम पर जमकर घपला घोटाला करके जेब भरी गई है इतना ही नहीं ग्राम पंचायत में ठेलिया खरीद व मरम्मत के नाम पर एक ही तारीख को हजारों का भुगतान निकाल लिया जाना भ्रष्टाचार की मिसाल पेश करने को काफी है पंचायत में टेंट लगवाने के नाम पर हजारों का पेमेंट निकाला गया है।
यदि उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर कराई जाय जांच तो होगा भारी भ्रष्टाचार उजागर-
यदि ग्राम पंचायत भन्साड़िया में कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय गठित जांच टीम से कराई जाए निष्पक्ष जांच तो भ्रष्टाचार का दानव आएगा बाहर कई जिम्मेदारों पर भी आएगी जांच की आंच।
मानक विहीन नाला निर्माण कराया जाने के आरोप-
ग्राम पंचायत भन्साड़िया के मजरा नयापुरवा में वित्तीय वर्ष 2023_ 24 में अनिल के मकान से सुनैना के मकान तक कराए गए नाला निर्माण कार्य में रेशियों को तोड़कर मानकों के विपरीत घटिया सामग्री और दोयम दर्जे की ईट लगाकर भारी भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं लोगों का आरोप है कि कागज पर भले ही नाला बनाया गया है पर हकीकत की जमीन पर यह साफ नाली ही दिखाई पड़ रहा है जो मौके पर स्वयं देखा जा सकता है नाला निर्माण के नाम पर 236554 रुपया का भुगतान निकल गया है।
और फिर इसी नए नया पूरवा में उतिल के मकान से रमेश के घर तक नाला निर्माण पर पुनः दिनांक 14.10.2024 को एक ही तारीख में 247890 रुपए का भुगतान निकाल लिया जन चर्चा का विषय बना है उक्त नाला निर्माण में मानकों की जमकर अनदेखी की गई है एक नाले पर एक ही तारीख में दो दो बार भुगतान निकल जाना संदेह पैदा करता है यदि नाला निर्माण की दोनों फाइलों को लेकर कर ली जाए स्थालीय जांच तो प्रधान एवं पंचायत सचिव पर गाज गिरना तय होगा।
इतना ही नहीं हरवंश के मकान से गोला रोड तक इंटरलॉकिंग के नाम पर रुपया 7 लाख 10हज़ार 342 का पेमेंट दिनांक 14 फरवरी 2024 को किया गया जबकि इंटरलॉकिंग एस्टीमेट से कम लगवाई गई है 3 फरवरी 2024 के बाद दिनांक 5 सितंबर 2024 को नाला मरम्मत के नाम 133015 रुपए का फर्जी भुगतान पटेल मशीनरी के नाम किया गया है कूड़ा उठाने के ठेलिया खरीद के नाम दिनांक 6 सितंबर 2023 को साइकिल स्टोर को 34114 का भुगतान निकल गया जबकि यदि कोटेशन पर गौर करें तो ठेलिया मार्केट में ₹12000 में उपलब्ध है दिनांक 20 फरवरी 2024 को 178779 रुपए बिना किसी का नाम बताएं कि कहां से कहां तक इंटरलॉकिंग लगवा कर निकल गए।
एक नजर निकल गए भुगतान पर-
यदि हम एक नजर निकालें गये भुगतान पर डालें तो 3 फरवरी 2024 को ह्युमपाइप खरीद के नाम पर 92500 पर यह ह्युमपाइप मौके पर ना के बराबर डाली गई है जहां डाली भी गए वहां पर एक पाइप के दो टुकड़े करके दो जगह डालकर भुगतान दो पाइपों का निकाला गया है वही ठेलिया खरीद के नाम पर 6.9.2023 को साइकिल स्टोर के नाम पर 34114 का भुगतान निकल गया जबकि उक्त ठेलिया बाजार में ₹12000 में उपलब्ध है दिनांक 6.9.2023 को ही 9115 रुपए ठेलिया मरम्मत के नाम पर भुगतान निकालकर बंदरबाट कर लिया गया वही टेंट के नाम पर 20, 400 रूपया तथा अति आवश्यक कार्य के नाम पर 52000 का भुगतान 25.11. 2023 को निकाला गया है।
इसी तारीख को आनंद मार्बल टाइल्स की फर्म को 11200 तथा पटेल मशीनरी स्टोर को 31840 रुपए का भुगतान किया जाना दर्शित है पुनः अति आवश्यक कार्य के नाम पर दिनांक 25.11.2024 को 4500 -4500 के कई संदेहस्पद भुगतान प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा किए गए हैं यदि किए गए लाखों रुपए के फर्जी भुगतान का ग्राम पंचायत भंसारिया में किए जाने के आरोपों का सिलसिला टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है लोगों की जुबानी पर गौर करें तो पंचायत से फर्मो के नाम भुगतान होने के बाद प्रधान व पंचायत सचिव मिलकर फर्म से पैसा वापस लेकर आपस में बांट लेते हैं उक्त आरोप मेरे नहीं बल्कि कुछ विश्वसनीय सूत्रों के हैं यदि मामले की जांच टीम गठित करके करा ली जाए जांच तो एक बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफास होना तय होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List