चौकी साल-छोटा बरमसिया आर.ई.ओ. पथ जर्जर, आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी

चौकी साल-छोटा बरमसिया आर.ई.ओ. पथ जर्जर, आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखंड:-चौकी साल मोड़ से बीच पहाड़ी विद्यालय होते हुए ग्राम छोटा बरमसिया तक आर.ई.ओ. (ग्रामीण अभियंत्रण संगठन) द्वारा निर्मित सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 28 मार्च को ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को उठाया और सड़क की बदहाली पर रोष व्यक्त किया।
 
ग्रामीणों ने बताया कि इस पक्की सड़क का निर्माण महज एक साल पहले हुआ था, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता खराब होने के कारण यह जल्दी ही टूटने लगी। अब सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर स्टोन मेटल बिखरने से बाइक और साइकिल चलाना जोखिम भरा हो गया है, जबकि नंगे पांव चलने पर चोट लगने का डर बना रहता है।
 
छोटा बरमसिया और बीच पहाड़ी गांव की महिलाओं ने बताया कि घटिया निर्माण के कारण सड़क सालभर में ही दरारों से भर गई थी और अब पूरी तरह से टूट चुकी है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक स्टेफन मरांडी से मांग की है कि इस सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दिलाई जाए, ताकि चौकी साल, छोटा बरमसिया, काटालडीगी, बीच पहाड़ी सहित अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel