किसानो के हित मे बनेगा चेकडेम: ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह

किसानो के हित मे बनेगा चेकडेम: ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह

जौनपुर-  नेवढ़िया ब्लॉक प्रमुख रामपुर राहुल सिंह जी हथेरा नयेपुर में क्षेत्र के खेतो की सिंचाई समस्या को ध्यान में रखते हुए बासुरी नदी पर चेक डैम बनाने के लिए सर्व करवाए हैं।रामपुर के ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह (मंकु), एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव, रामपुर खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज  जी,कानूनगो व लेखपाल के साथ नयेपुर हथेरा गांव पहुंचे। वहां बसूही नदी पर चेकडेम निर्माण को लेकर सर्वेक्षण किया गया।किसानों को लंबे समय से रामपुर प्रमुख राहुल सिंह से मांग किये थे कि बसुही नदी पर चेकडेम बनाया जाए,जिससे खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके।
 
इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह ने बताया कि चेकडेम बनने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। एसडीएम मड़ियाहूं ने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी,ताकि शीघ्र ही  कार्य शुरू हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रवि पटेल,महेन्द्र पटेल,अरविन्द मास्टर, ललित सिंह,बिपुल सिंह,पंकज सिंह,अशोक पटेल,अरविन्द पटेल, सचिव अभय सरोज,अल्का पटेल,राजकुमार,दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel