बिसवां युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिसवाँ किसान जनजागरण अभियान’ के अगले चरण में आज किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य आशीष गुप्ता जी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिसवाँ विधायक के कार्यालय जाकर विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा मांग की कि- (1) किसानों
बिसवाँ किसान जनजागरण अभियान’ के अगले चरण में आज किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य आशीष गुप्ता जी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिसवाँ विधायक के कार्यालय जाकर विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा मांग की कि-
(1) किसानों में कर्ज को माफ किया जाए तथा विद्युत दरों को आधा किया जाए।
(2) गांव-गांव गौशालाओं का प्रबंध किया जाए अन्यथा किसानों को फसल रखवाली भत्ता दिया जाए।
(3) गन्ने का नियमित पूरा भुगतान हो और गन्ने का नया समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए।
(4) धान के लिए भी लेबी खरीद व्यवस्था की जाए तथा धान का दाम प्रति क्विंटल 2500 रुपये किया जाए।
(5) गेंहूँ खरीद हाथों हाथ हो तथा गेंहूँ का दाम प्रति क्विंटल 3200 रुपये किया जाए।
(6) सूखा, ओला, बारिश आदि अन्य दैवीय आपदाओं में किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में बिसवाँ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य काशीराम भार्गव, बिसवाँ ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामदास भार्गव, एडवोकेट रजनीश मिश्र, सुमित श्रीवास्तव, प्रेम कुमार वर्मा साथ रहे।
Comment List