जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम केयर फंड में दिए 11 लाख

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम केयर फंड में दिए 11 लाख

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम केयर फंड में दिए 11 लाख ◆पीएम केयर फंड में भी एक लाख रुपए जमा कराए ◆सोशल डिस्टेसिंग के साथ शुरू होंगे निर्माण कार्य। संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा बांदा जिला पंचायत द्वारा पूर्व में कराये टेण्डरों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किये जायेंगे। इसके लिये बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम केयर फंड में दिए 11 लाख

पीएम केयर फंड में भी एक लाख रुपए जमा कराए

सोशल डिस्टेसिंग के साथ शुरू होंगे निर्माण कार्य।

संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा


बांदा

जिला पंचायत द्वारा पूर्व में कराये टेण्डरों के निर्माण कार्य जल्द शुरू किये जायेंगे। इसके लिये बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी ने अपर मुख्य अधिकारी एवं अभियन्ताओं को दिशा निर्देश जारी किये है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यो में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होने अधिकारियों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य शुरू कराये जाने के निर्देश दिये है।

वहीं इस कोरोना वायरस महामारी को लेकर सीएम केयर फण्ड में जिला पंचायत निधि से 11 लाख तथा पीएम केयर फण्ड में एक लाख रूपये डोनेट किये जाने की जानकारी दी गई।


मालुम हो कि पूर्व में जिला पंचायत द्वारा काफी संख्या में परियोजनाओं के टेण्डर आमंत्रित किये गये थे। जो ठेकेदारों के पक्ष में स्वीकृत भी हो चुके है। जिन्हे शुरू कराने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किये। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन कार्यो के टेण्डर हो चुके है, वहां सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ कार्य शुरू किये जायें।

उन्होने अपर मुख्य अधिकारी व अभियन्ताओं को यह निर्देश दिये कि वह स्वयं अपनी देख रेख में मानक के अनुसार ठेकेदारों से स्वीकृत कार्यो को प्रारम्भ करायें। जिससे कार्यो के साथ साथ ग्रामीणों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो। जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सीएम केयर फण्ड में 11 लाख रूपये जिला पंचायत निधि से दिये गये है। जबकि पीएम केयर फण्ड में एक लाख रूपये डोनेट किया गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel