चार बरातियों संग विवाह हुआ सम्पन्न

चार बरातियों संग विवाह हुआ सम्पन्न

त्रिवेदीगंज(बाराबंकी)- कोरोना वायरस को भले ही सरकार ने एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया हो लेकिन इससे समाज में फजूल के खर्चों पर रोक जरूर लगी है वही ताजा मामला विकास खंड क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में देखने को मिला जहां पर परीवा गांव निवासी रामसनेही चार बारातियों के साथ अपने लड़के की बारात

त्रिवेदीगंज(बाराबंकी)-

कोरोना वायरस को भले ही सरकार ने एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया हो लेकिन इससे समाज में फजूल के खर्चों पर रोक जरूर लगी है वही ताजा मामला विकास खंड क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में देखने को मिला जहां पर परीवा गांव निवासी रामसनेही चार बारातियों के साथ अपने लड़के की बारात लेकर पंडित पुरवा गांव पहुंचे जहां शादी समारोह का रुख बदल गया। तो वहीं लोग सामाजिक दूरी बनाते हुए भी एक दूसरे का पहले से ज्यादा फिक्र कर रहे हैं।

वहीं बुधवार के दिन एक दूल्हा अपनी बारात में चार बारातियों को लेकर ससुराल पहुंचा जहां बिना दहेज के सात फेरे लिए और अपने दुल्हनिया को साथ लेकर गया मामला विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंडित पुरवा पोस्ट ख्वाजा पुर गांव का है जहां पर ननकऊ पांडे की पुत्री सोनी का विवाह परीवा गांव के रामसनेही द्विवेदी के पुत्र देवनारायण के साथ हुई है बिना बैंड बाजा व बिना दहेज के पूरी रीति रिवाज से हो रही है दूल्हा चंद बारातियों को साथ लेकर ही अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचा था|

पहले से शादी की तारीख तय होने के कारण कुछ लोग तय समय पर ही शादी कर रहे हैं रीति रिवाज के साथ जयमाला व सात फेरों की रस्म निभाई गई जिसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे के साथ दुल्हन को विदा कर दिया बिना बैंड बाजे और दान दहेज के हुई शादी की गांव में सराहना हो रही है दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देकर विदा किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel