महाराजगंज : एंटी करप्शन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना

महाराजगंज : एंटी करप्शन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर धरना

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,ब्यूरो चीफ

महाराजगंज । निचलौल तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम के खिलाफ धरना दिया। इन लोगों ने इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप एंटी करप्शन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। वही लेखपालों के धरना पर बैठने के चलते राजस्व से संबंधित फरियादी तहसील में पूरे दिन इधर उधर भटकने को मजबूर रहे। 

 

तहसील परिसर में धरना पर बैठे लेखपाल अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र पटेल, जुलकर नैन, अजय कसौधन, मनीष पटेल, कुलदीप शर्मा, रामानन्द चौधरी आदि ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि लेखपाल राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारी है। लेखपालों का संबंध सीधे जनता से होती है। जनता भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित शिकायत को निस्तारण के लिए लेखपालों के पास आते है। जहां पर दो पक्षों के विवाद के निस्तारण में की गई कारवाई से एक पक्ष नाराज हो जाता है। फिर वह लेखपाल से दुश्मनी ठान क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास करने लगता है। ऐसे में विधि विरुद्ध कार्य कराने के असफल व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश रच एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने का कार्य तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। इतना ही नहीं एंटी करप्शन कार्यालय की ओर से सामान्य शिकायत के आधार पर बगैर तथ्यों की जांच पड़ताल किए ही उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के पूरी कार्य योजना तैयार कर गिरफ्तार कर लिया जाता है। इन लोगों ने आगे कहा कि 4 अक्टूबर 2024 को जिले में लेखपाल की ओर से न कोई रिश्वत मांगी गई। न ही रिश्वत प्राप्त की गई। फिर भी एक साजिशकर्ता को पैसा पकड़ाकर उसका संबंध लेखपाल से बताते हुए जबरन लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे में ईमानदार कर्मचारी भी सही कार्य करने में डर रहा है। इतना ही नहीं फर्जी ट्रैपिंग की घटनाओं से लेखपाल आक्रोशित है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|