रोटरी एवम रोट्रैक्ट क्लब विंध्याचल के तत्वाधान में वृद्धा आश्रम में निराश्रितों के बीच बांटी गई विभिन्न प्रकार की सामग्री
ठंड में राहत देने के लिए क्लब ने किया रचनात्मक आयोजन
मिर्ज़ापुर। रोटरी एवम रोट्रैक्ट क्लब विंध्याचल के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विंध्याचल स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्ध माताओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें चवनप्राश के साथ ठंड से बचाव के लिए जूते और मोजे प्रदान किए गए।
रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा कि क्लब लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में तत्पर है। ठंड में वृद्ध माताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हम सब लगातार मानवीय करुणा से ओतप्रोत होकर वृद्ध माताओं की सेवा करते रहेंगे।कहा आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
रोटरी क्लब के सचिव मयंक गुप्ता ने कहा कि क्लब अनरवत ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जिससे लोगों की मदद की जाए। यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है।
इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल की अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला ,अजय जयसवाल अमरनाथ अग्रवाल ,प्रखर गुप्ता, के साथ साथ वृद्धा आश्रम के प्रबंधक शकल नारायण मौर्य उपस्थित थे।
Comment List