आग लगने से दो घरों की गृहस्थी राख एक गोवंश की भी मौत

आग लगने से दो घरों की गृहस्थी राख  एक गोवंश की भी मौत

कटेहरी, अंबेडकरनगर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर गिरंट मे अचानक लगी आग से घरों की गृहस्थी तथा खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर फायर सर्विस के साथ 112 नंबर पुलिस पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया। घटना में एक पशु की मौत के साथ दो की हालत गंभीर बनी


कटेहरी, अंबेडकरनगर

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर गिरंट मे अचानक लगी आग से घरों की गृहस्थी तथा खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना पर फायर सर्विस के साथ 112 नंबर पुलिस पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया। घटना में एक पशु की मौत के साथ दो की हालत गंभीर बनी हुई है ।


घटना दो जनवरी देर रात की है। गांव निवासी संतोष यादव पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव के पशुशाला के बगल अचानक आग की लपट निकलने लगी। देखते ही देखते आग उग्र रूप धारण कर लिया। ठंड के कारण घरों में सोए लोग जब तक कुछ समझ पाते कि छप्पर युक्त पशुशाला धुं धू कर जलने लगा। हल्ला गुहार सुनकर पंहुचे गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर सर्विस तथा 112 नंबर पुलिस पुलिस ने पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया लोगों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

इस भीषण आग कांड में संतोष यादव पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव का पूरी गृहस्थी का सामान और कपड़ा आदि जलकर नष्ट हो गया तथा पशुशाला में बांधे गए एक भैंस की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। भैंस के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जीवन मृत्यु के बीच संघर्षरत है। बगल स्थित रामचंद्र यादव पुत्र सीताराम यादव का अनाज के साथ-साथ घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गई घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल के साथ कानूनगो ने मौके पर मुआयना किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|