विधायक प्रतिनिधि ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बांटा कम्बल

विधायक प्रतिनिधि ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बांटा कम्बल

आनन्द मोहन तहसील संवाददाता स्वतंत्र प्रभातटांडा अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन के मंशा अनुरूप बढती ठंड से बचाव के लिए गरीब निराश्रित परीवारो को टांडा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता द्वारा टाण्डा विधानसभा के तीन स्थानों पर तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में 164 लोगों को कंबल वितरण

आनन्द मोहन तहसील संवाददाता

स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश शासन के मंशा अनुरूप बढती ठंड से बचाव के लिए गरीब निराश्रित परीवारो को टांडा विधायक संजूदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता द्वारा टाण्डा विधानसभा के तीन स्थानों पर तहसील प्रशासन उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक व तहसीलदार टाण्डा की उपस्थिति में 164 लोगों को कंबल वितरण किया।

जहां विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास के पथ पर है। किसानों नौजवानों के रोजगार की बात हो या फिर गरीबो के सर पर छत की बात हो चाहे वह गांव-गांव पक्की सडक, हर गांव में

पंचायत भवन, शौचालय, घर-घर गैस सिलेंडर की बात हो, अच्छी शिक्षा, गरीब परिवारों को राशन सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास के पथ पर प्रदेश सरकार और विधानसभा टाण्डा हर तरफ अग्रसर है। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पात्र बुजुर्ग माताए कम्बल प्राप्त करते ही खुशी व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान सद्दरपुर मंडल अध्यक्ष दान बहादुर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तेजस्वी जायसवाल, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा विजय पाल, सुरेंद्र, संदीप मांझी, विरेन्द्र मौर्य, बसंत लाल सोनी, कृपा शंकर, नारद विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel