अज्ञात लोगों ने ई रिक्शा में लगाई आग,

आग बुझाता तब तक ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा जल चुका था

अज्ञात लोगों ने ई रिक्शा में लगाई आग,

स्वतंत्र प्रभात


संजय द्विवेदी


मेजा प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अन्तर्गत सोरांव गांव में रेलवे स्टेशन मोहल्ले में घर के दरवाजे पर खड़े ई रिक्शा को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया।बता दें कि 


मेजारोड रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी राहुल कुमार अपनी आजीविका चलाने के लिए ई रिक्शा चलाता है।रोज की तरह ही वह शनिवार शाम ई रिक्शा अपने घर के बाहर खड़ा कर के सोने चला गया।

 

देर रात्रि ई रिक्शा में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया राहुल ने जब खिड़की से देखा तो उसका रिक्शा जल रहा था। आनन-फानन में वह पानी डालकर जब तक 

 

 

दो दिन पूर्व उसके चाचा के ई रिक्शा में आग लगाई गई थी।भुक्तभोगी ने आरोपियों के खिलाफ चौकी पर तहरीर देने की बात कही है।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel