तीन सप्ताह बाद भी नामजद आरोपी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। पुलिस लाखों रुपए की चोरी के मामले में चोरी के समान को गन्ना के खेत से बरामद कर लिया लेकिन नामजद अभियुक्त को 3 सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नही कर पाई है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत समंथा चौराहे का है। अर्जुन तिवारी पुत्र राम कुबेर निवासी समंथा अपने जीविकोपार्जन के लिए समंथा चौराहे के राम बाबा रोड पर तिवारी डिजिटल स्टूडियो एवं वीडियो मिक्सिंग लैब के नाम से दुकान चलाते है।
बीते 30 दिसंबर की रात चोरों द्वारा दुकान से फोटो कैमरा, वीडियो कैमरा, प्रिंटर, कंप्यूटर समेत बारह हजार रुपये नकदी पार कर दिया था। पीड़ित ने पंकज धुरिया पुत्र शिव कुमार धुरिया को नामजद करते हुए भीटी थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन तत्समय भीटी पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था। बाद में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद भीटी पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
Comment List