सहज जन सेवा केन्द्र के संचालक की स्कूटी चोरी
पुलिसिया सख्ती के बावजूद हुई घटना
सहज जन सेवा केन्द्र संचालक की स्कूटी चोरी
-पुलिसिया सख्ती के बावजूद हुई घटना
रूद्रपुर, देवरिया। पुलिसिया सख्ती के बावजूद वाहन लिफ्टरों ने खजुहा चौराहे के पास से एक स्कूटी उड़ाकर पुलिस की गश्त को चुनौती दी है। विदित हो कि दूग्धेश्वर नाथ वार्ड निवासी शैलेश विश्वकर्मा सहज जन सेवा केंद्र संचालक हैं। वे खजुहा चौराहा के पास ही लक्ष्मी जन सेवा केंद्र नाम से अपनी दुकान चलाते हैं। शैलेश बुधवार को दुकान पर अपने काम में व्यस्त थे इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दुकान के सामने खड़ी हीरो डेस्टिनी स्कूटी संख्या यू पी 52 बी एच 4759 उड़ा लिया। देर शाम लगभग 8 बजे जब वे दुकान से खाली हुए तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी गायब थी। आसपास छानबीन करने के बाद शैलेश विश्वकर्मा ने इस आशय की एक तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी। बता दें कि खजुहा चौराहा और कुंवर चित्र मंदिर/नाथ मैरिज हाल से पहले भी बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
Comment List