थाना थरवई पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद

थाना थरवई पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज।

 दिनांक 08.06.2023 को वादी उमाशंकर केसरवानी पुत्र गुलाबचन्द्र केसरवानी नि0 पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना थऱवई जनपद प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर मोटरसाइकिल चोरी के सम्बंध मे मु0अ0सं0 162/2023 धारा 379 भादवि बनाम जितेन्द्र पटेल उपरोक्त पंजीकृत कराया गया ।

थाना थरवई पुलिस द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र पटेल पुत्र स्व0 पारसनाथ निवासी पुरूषोत्तमपुर उर्फ गारापुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज को 40 नं0 गोमती के पास थाना क्षेत्र थरवई से आज समय 09.15  बजे गिरफ्तार कर कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल स्पेलन्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP70DL 0603 बरामद की गयी ।

 उक्त गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी । नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel