मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना कार्यक्रम का पीजी कालेज में दिखाया गया प्रसारण

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना कार्यक्रम का पीजी कालेज में दिखाया गया प्रसारण

स्वतंत्र प्रभात, हेमेन्द्र क्षीरसागर। जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश। 

बालाघाट।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज़ पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की लागू की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 04 जुलाई को इस योजना में युवा आवेदकों के पंजीयन की प्रक्रिया की शुरुआत की है। रविन्द्र  भवन भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में लाईव प्रसारण दिखाया गया।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लाईव प्रसारण को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी.एस. कातुलकर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित किया ।

जिसमें उन्होने ‘‘सीखों कमाओं योजना‘‘ के लाभ बताये एवं पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक प्रो. अनिल पंचारिया, डॉ. एम.एस. मरकाम, डॉ. अरविंद वासनिक, डॉ. चुरामन चौरे, प्रो. राकेश पटले, प्रो. बाबा राहुल मेश्राम, प्रो. योगिता पटले, प्रो. सविता गेड़ाम,

डॉ. साजिया तबस्सुम, प्रो. अनिल हनवत, प्रो. के.एल. अहिरवार, प्रो.आनंद पारधी, प्रो. राजेश गौतम, प्रो. पवन कुमार बागड़े, श्री ताराचंद बड़घैया, एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेष विजयवार संयोजक, डॉ. प्रतिमा बिसेन,  प्रो. खिलेष्वर ठाकरे एवं श्री सेवंत ठाकरे के द्वारा किया गया ।  

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel