कराटे चैंपियन शिप में उत्तराखंड के रणविजय ने किया गोल्ड पर कब्ज़ा
रातों रात उत्तराखण्ड की शान बने रणविजय राघव का इतनी कम उम्र में ये या तीसरा गोल्ड मेडल है।

दूसरे मुक़ाबले में रणनीति के तहत रणविजय राघव पहले गेम के मुकाबले ज्यादा आक्रमक नजर आये और उन्होंने एक के बाद एक पॉइंट हासिल किया जो उनको तीसरा गोल्ड मेडल की तरफ़ ले गया
स्वतंत्र प्रभात -
रातों रात उत्तराखण्ड की शान बने रणविजय राघव का इतनी कम उम्र में ये या तीसरा गोल्ड मेडल है।आज भले ही लोगों को लगे की तीसरा गोल्ड मेडल जीतकर वो रातों रात स्टार बन गए है लेकिन इसमें रणविजय की दृढ़ता, अनुशासन और उनकी कड़ी मेहनत से ये उपलब्धि हासिल हुई है।उत्तराखंड को कराटे में रणविजय राघव से गोल्ड की ही उम्मीद थी और उन्होंने भी उत्तराखंड को बिल्कुल निराश नहीं किया। अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत में रणविजय राघव कुछ कम आक्रमक नजर आए, लेकिन उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को बढ़त का मौका नहीं दिया जिससे वो अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़े और तमाम उठापटक के बाद जीत हासिल किए उसके बाद दूसरे मुक़ाबले में रणनीति के तहत रणविजय राघव पहले गेम के मुकाबले ज्यादा आक्रमक नजर आये और उन्होंने एक के बाद एक पॉइंट हासिल किया जो उनको तीसरा गोल्ड मेडल की तरफ़ ले गया अंत में फाइनल मुकाबला जीतकर देहरादून के दर्शकों गोल्ड के रूप में शानदार तोहफा दिया।
इससे पहले रणविजय राघव ने नेपाल के खिलाड़ी को मात देकर बढ़त ली थी। आपको बता दे, कराटे में रणविजय का यह तीसरा गोल्ड मेडल है। रण विजय राघव ने ये गोल्ड जीतकर दिखा दिया की वो लम्बी रेस के घोड़े है।अगर रण विजय ऐसे ही खुद को फिट और अनुशासित रख कर मेहनत करते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं कि जिस तरह आज देहरादून का मान बढ़ाया और उत्तराखंड वासियों को उन पर गर्व है वैसे ही एक दिन पूरा हिंदुस्तान उन पर गर्व करेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List