वन रेंज तुलसीपुर के जनकपुर बीट में नीलगाय के शव मिलने से वन रेंज में मचा अफरातफरी
विशेष संवाददाता मसूद अनवार की खास रिपोर्ट
नीलगाय के सम्बंध के स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिले के जिम्मदारो की चुप्पी आखिर क्यों ?
जरवा/बलरामपुर
सोहेलवा वन प्रभाग के वन सुरक्षा और जंगली जानवरों के सुरक्षा की बात की जाए तो दावे तो तमाम होते है लेकिन जमीनी तस्वीर कुछ और दास्तां बया करती है जिसमें वन रेंज तुलसीपुर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल उत्पन्न हो रहे वही वन रेंज तुलसीपुर की सुरक्षा व्यवस्था फेल साबित हो रहा है।
ताजा मामले की बात करें तो तुलसीपुर वन रेंज के जनकपुर बीट जंगल में एक नीलगाय के लाश मिलने की बात 6 दिन पूर्व सामने आई थी ।जिसमें जब जिम्मेदारों को सूचना मिली उसके बाद तीन दिन तक लाश को लेकर वन कर्मीयो का जंगल की खाक छानते हुए बीत गया। जबकि लाश जहां पड़ी थी
जब उसमे सड़ने के कारण भारी दुर्गंध होने लगी जिसको लेकर जनकपुर बीट के स्थानीय लोगों ने जब वनरेंज अधिकारी तुलसीपुर को सूचना दी तब जाकर वहां पर वन विभाग जिम्मेदार और वनकर्मचारी पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर आननफानन मामले को दबाने में लग गए जिसको लेकर किसी स्थानीय पत्रकार को इस संबंध में कोई जानकारी दी गई।
जबकि इससे पहले की घटना की बात की जाए तो लगातार इस रेंज में घटनाएं होने की सूचना मिलने की बात सामने आती है। आपको बता दे कि इससे 4 माह पहले भी एक तेंदुए का शव जनकपुर रेंज के हसनापुर बीट में मरने की बात सामने आई थी उससे पहले एसएसबी टीम के द्वारा वन रेंजर को सूचना दी गई थी जिसमें नीलगाय के मांस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था जिस पर विधिक कार्रवाई भी की गई थी।
जबकि सूत्रों की माने तो ऐसे और मामले भी गर्भ में छुप चुका जिसपर विभाग पर्दा डाल चुका है। इस घटना के संबंध में जब तुलसीपुर रेंजर अमरजीत प्रसाद से बात की जाती है तो उनका साफ कहना है कि आप डीएफओ से बात करें और जब डीएफओ को फोन लगाया जाता है
तो वहां से जवाब आता है कि एसडीओ से बात करें जिसको लेकर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सवाल तो यह है की नीलगाय के मौत किस कारण से हुई।इसे बताने हेतु स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारी तक मौन हैं जिससे उनका पक्ष नही मिल सका ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List