कुशीनगर : गड़हिया बसंतपुर नहर में डूबने से दो बच्चे लापता

कुशीनगर : गड़हिया बसंतपुर नहर में डूबने से दो बच्चे लापता

अजीत यादव
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गड़हियां बसंतपुर गाँव के दो बच्चे गाँव के समीप से बह रही नहर मे नहाते समय डूब जाने से लापता हो गये है ।घटना सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है ।दोनों लड़के अपने घर की महिलाओ के साथा ऋषि पंचमी पर्व पर नहर पर पहूँचकर स्नान एंव  पूजा पाठ के लिए गए थे । मौके पर खड्डा एसडीएम आशतोष,सीओ संदीप वर्मा एंव नेबुआ नौरंगिया के थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीणो की मदद से नहर मे लापता बच्चो के खोजबीन जुटे हुए है ।मंगलवार के दिन ऋषि पंचमी पर्व के कारण गाँव मे महिलाओ ब्रत व उपवास रखती है ।और नदी मे तालाब नहर आदि जगहों पर जाकर स्नान आदि करती है ।इसी पर्व को लेकर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गड़हिया बसंतपुर मे रामकृपाल राय एंव रमोद मद्धेशिया के परिवार की महिलाए(एकडंगा रेगुलेटर से कौवासार के लिए निकली नहर )पर स्नान आदि करने गई हुई थी ।इसी दौरान नहर के किनारे नहाने के दौरान रामकृपाल राव 15 वर्षीय इकलौता पुत्र आयर्न मे फिसलकर गहरे पानी मे चले  गए जब तक महिलाए कुछ कर समझ पाती पानी के बहाव मे दोनों डूबकर लापता हो गए महिलाओ के शोर पर लोगों की भीड़ जूट गई ।और भी गाँव के तैराक गोताखोर लोग पानी मे बच्चो को ढुढने लगे लेकिन कोई सफलता नही मिला।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel