कलुआपुर मे बन रही पानी की टंकी, किया जा रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

कलुआपुर मे बन रही पानी की टंकी, किया जा रहा घटिया सामग्री का प्रयोग

सीतापुर से वसीम बेग 
 
सीतापुर तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलुआपुर में बन रही पानी की टंकी जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि पीली ईट बालू युक्त मसाला मानक भी सामग्रियों के द्वारा हो रहा पानी टंकी का निर्माण कार्य जहां पर ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टंकी देखने के लिए पहुंचे मीडिया कर्मी तभी मीडिया के पूछने पर ठेकेदार ने बताया
 
कि जो पीली ईट थी उसको मैंने बंद करवा दिया है और दोमा ईट लगाया जा रहा है मीडिया कर्मों के द्वारा वीडियो और फोटो के माध्यम से ठेकेदार के द्वारा पीली ईट दिखाकर मीठा अव्वल बताया अब यह देखना है कि पीली ईट और मीठा ओवल में क्या फर्क नजर आता है यह विषय निगरानी का है।
 
अब देखना यह है की इस पानी टंकी में उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं कि ऐसे ही चलता रहेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel