धर्मांतरण के विरोध में पूर्व जिलाध्यक्ष पर हमला

नौ लोगों के खिलाफ नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज।

धर्मांतरण के विरोध में पूर्व जिलाध्यक्ष पर हमला

नैनी क्षेत्र के मुंडीचक मोहल्ले में धर्मांतरण की सूचना पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। जानकारी होते ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और भाजपा के तमाम नेता वहां पहुंच गए। नैनी पुलिस भी सूचना पाकर वहां और मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में चार महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
 
तहरीर के मुताबिक नैनी के मुंडीचक मोहल्ले में भाजपा की ओर से सफाई अभियान चलाया गया था। पुराना बैराहना निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ वहां गए थे। उन्हें वहां पर पता चला कि मुकेश के मकान में काफी दिनों से धर्मांतरण चल रहा है। इस पर चुपके से कार्यक्रम में शामिल हो गए। 
 
 
वहां फादिर बाबू, फासिस पुत्र बीडी फासिस निवासी बेथनी कांवेंट नैनी, माइकल सेलवेस्टर पुत्र सेल्वेस्टर, पूरा फतेह मोहम्मद नैनी, सेण्डा सुजाता पत्नी पीटर पाल, चकदोदी, पीटर पाल पुत्र अज्ञात का परिचय देते हुए कार्यक्रम शुरु किया गया और मनोरमा पत्नी मुकेश कुमार, निर्मला पत्नी राजेश कुमार, रंजना पत्नी प्रेमचन्द निवासीगण मुण्डीचक तथा सुसेराज पुत्र स्व. एम स्वामी चकदोदी, नैनी व जान पुत्र एम स्वामी निवासी पूरा फतेह मोहम्मद नैनी भी मौजूद रहे। 
 
वहां देवी देवताओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई। मना करने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। शोर सुनकर अभियान में पहुंचे विहिप यमुनापार के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, विहिप के गौ रक्षा काशी प्रांत के महामंत्री लालमणि तिवारी, वेदमणि तिवारी, बृज मोहन आर्या, आशीष मिश्रा, प्रीतम पांडेय,नरसिंह,घनश्याम जायसवाल,हृदयेश मिश्रा आदि पहुंच गए। इसके बाद वहां जमकर हंगामा होने लगा।
 
भाजपाई आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे की सूचना पार एसीपी अजीत सिंह चौहान और इंस्पेक्टर यशपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया।मामले की रिपोर्ट विभवनाथ की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज कर ली है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|