शार्टसर्किट से गन्ने की खड़ी फसल जलकर हुई राख किसान परेशान
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गन्ने की खड़ी फसल जलकर हुई राख पीड़ित किसान ने पूर्व में कई बार एप्लीकेशन दिए परंतु जिम्मेदार जन मामले को ठंडे बस्ते में रखा।
On

निघासन-खीरी अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की समस्याएं लगभग ना के बराबर ही निस्तारित की जाती है साथ ही किसानों की जीवन यापन रूपरेखा सिर्फ फसल ही होती है जिसको लेकर के शासन प्रशासन विशेष ध्यान नहीं देता है जिससे किसान हर प्रकार से परेशान व असहाय महसूस करता है जैसा की कई दिनों से गायों का मुद्दा अहम बना हुआ था आवारा मवेशियों से किसान व राहगीर भी परेशान थे।
राहगीर आवारा जानवरो की टक्कर से घटनाएं घट जाती थी साथ ही आवारा पशु किसानों की फसल को भी नष्ट कर देते थे वरन किसान की खेती के लिए आवश्यक चीजे जैसे डीजल खाद बीज काफी महंगा होने से किसान की कॉफी हद तक कमर टूटी पड़ी हुई है जिसके चलते किसान पीछे हो रहा है।
लेकिन जिन किसानों के खेतों में बिजली विभाग के खंबे लगे हैं अगर उन खभों की शिकायत की जाती है तो वह खंभो को हटाना तो दूर सिर्फ अनसुना किया जाता है चलिए आपको बता दे की तहसील के अंतर्गत गाँव मोहनलाल पुरवा में श्रवण कुमार मौर्य के खेत में लगे बिजली के खंभे की वजह से भीषण आग लग गई जिससे गन्ने की खड़ी फसल जलकर रख हो गयी घटना तकरीबन दोपहर के दो बजे घटित हुई वह पर उपस्थित आस पास के किसानों ने बताया की बिजली का खंबा मंडप फॉर्म की लाइन से तगड़ा शॉर्टशर्किट हुआ था जिसकी वजह से आग लग गयी थी।
किसानों ने आनन फानन में आग पर काबू पाया जिससे बड़ी घटना घटित ना हुई इस दौरान किसानों ने पूर्व में बिजली विभाग के खंभे को हटाने को लेकर एप्लीकेशन दी थी लेकिन बिजली विभाग कुंभकरण की नींद सोता रहा जिससे आज घटना घटित हो गई गनीमत रही कोई हताहत ना हुई किसानों में काफी आक्रोश है साथ ही जिम्मेदार जन मौन बने हुए हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List