जब कक्षा सात में तीन बार फेल तो कैसे पास हुए कक्षा 8 की परीक्षा
डीआईओएस खीरी के संरक्षण में अरसे से फर्जी जाली एवं कूट रचित दस्तावेज लगा चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी कर रहे अनंतराम बाजपेई
On

लखीमपुर खीरी। भले ही योगी आदित्यनाथ व उनके सहयोगी मंत्री गण जनसभा में मंच से भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश होने के बड़े-बड़े दावे व वादे कर रहे हो लेकिन यह दावे और वादे जनपद खीरी में महज कोरी कपोल कल्पित वादे ही दिखाई पड़ रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी के तहत आने वाले सहायता प्राप्त विद्यालय पब्लिक इंटर कॉलेज ईसानगर खीरी में देखा जा सकता है।
यहां पर तैनात चतुर्थ श्रेणी के पद पर कर्मचारी अनंतराम बाजपेई पर द्वारा तत्कालीन प्रबंध समिति एवं जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी से मिली भगत करके छल कपट पूर्ण तरीके से कूटरचित अंक पत्र कक्षा 8 पास होने का लगाकर नियम विपरीत नौकरी हासिल कर लिए जाने का मामला जन चर्चा का विषय बना है ।उक्त अनंतरामबाजपेई जिस विद्यालय में कार्य संलग्न हैं इस विद्यालय में कक्षा 7 की परीक्षा तीन बार फेल होने के बाद वर्ष 1983 में नाम कटवा लिया था।
नाम काटने के समय टीसी पर उनकी जन्म तिथि 20 अप्रैल 1969 अंकित है यही जन्मतिथि कक्षा एक से कक्षा 5 पास तक की टीसीमें भी अंकित है यहां कई ऐसे सवाल पैदा होते हैं जिनके उत्तर शायद ही कहीं किसी के पास मिल जाएं और शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के भ्रष्ट आचरण को भी उजागर करने को काफी होंगे जब अनंत राम बाजपेई कक्षा 7 में तीन बार फेल हुए तो कक्षा 8 कैसे हो गए पास। बगैर कक्षा 7 की परीक्षा उत्तीर्ण किये कोई भी छात्र अगली कक्षा में कैसे प्रवेश पा सकता है कहां से और किस किस वर्ष अनंत राम ने उत्तीर्ण की कक्षा 7 की परीक्षा सबसे अहम सवाल बना है।
जब कक्षा 7 फेल की टी सी में उनकी जन्म तिथि 20 अप्रैल 1969 थी तो कक्षा आठ के अंक पत्र में 1966 कैसे हो गई जब इस विद्यालय में तीन बार कक्षा 7 फेल हुए जिसमें नौकरी के लिए आवेदन किया गया था तो उस समय इनके अंक पत्र और अंक पत्र में अंकित जन्मतिथि का विद्यालय में मौजूद रजिस्टर से मिलन क्यों नहीं किया गया ।यह भी एक अहम सवाल है और क्यों नहीं मांगी गई कक्षा 7 पास होने की मार्कशीट उपरोक्त यक्ष प्रश्नों के उत्तर जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत प्रबंध समिति के पास भी नहीं मिल पा रहे हैं।
उक्त प्रकरण की एक सैकड़ा शिकायतों के बाद भी आज तक उक्त छल कपट पूर्ण ढंग से तथा कूटरचना कर कक्षा 8 पास का अंक पत्र तैयार करके फर्जी आधार पर नौकरी हासिल करने वाले उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विरुद्ध फर्जीवाडा एवं धोखाधड़ी के तहत मुकदमा क्यों नहीं पंजीकृत कराया गया तथा क्यों नहीं की गई अब तक बर्खास्तगी की कार्यवाही जो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यशैली पर संदेह पैदा करने को काफी है।
तथा विभागीय मिली भगत होने की ओर इशारा करता है शिकायतकर्ता नित्यानंद वाजपेई ने जनहित एवं न्याय सहित सरकार हित में लिखित शिकायत प्रस्तुत करके दोषी एवं फर्जीवाडे के आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने तथा उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए अब तक आहरित किए गए वेतन स्वरूप धनराशि की रिकवरी कराए जाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List