एक्सपायरी डेट की खुलेआम बेची जा रही खाद्य सामग्री, जानकारी के बाद भी जिम्मेदार मौन
आम जनमानस के जीवन के साथ किया जा रहा खिलवाड़
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
एक्सपायरी डेट एवं मिलावटी खाद्य सामग्री खुलेआम धड़ल्ले से विक्रय की जा रही हैं ,लेकिन इस ओर खाद्य विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी की खबरे अब छलावा साबित हो रही हैं।दुकानदार एक्सपायरी डेट के खाद्य समान बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला भीटी तहसील के महरुआ भीटी संपर्क मार्ग का है।
महरुआ से चार किलोमीटर दूर भीटी मार्ग पर सुखईपुर चौराहे के एक जनरल स्टोर का है। दुकानदार के द्वारा एक्सपायरी डेट की अमूल दही को बेधड़क बेचकर आम जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
नाम न छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया की दुकान पर अन्य समान भी एक्सपायर डेट का बेचा जा रहा है। अनपढ़ ग्राहकों को वही थमा दिया जाता हैं। जिम्मेदार भी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। विभाग द्वारा केवल कुछ ही दुकानों को अपना टारगेट बनाकर सुर्खिया बटोरते नजर आते है। अगर समय रहते दुकान के अंदर रखे सामानों की सही से जाँच पड़ताल की जाय तो बहुत से सामान एक्सपायरी डेट के मिल सकते है।
आखिर क्या खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी की खबरे मीडिया में सुर्खियां बटोरने तक ही सीमित है। जिनकी निगाहें ऐसे दुकानदारों पर नहीं पड़ रही है जो आम जनमानस के जीवन के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। मुख्य खाद्य अधिकारी के. के उपाध्यक्ष से बात करने पर बताया गया कि अभियान चल रहा है मामले को दिखवाता हूं l
लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी दुकान के सामानों की जांच पड़ताल नहीं हो सकी थी। आखिर क्या कारण है आम जनमानस के जीवन के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ होने के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किये हैं।
Comment List