तालाब के तटबंध पर मंडलीय प्रभारी संग ग्राम प्रधान ने किया वृक्षारोपण
On
मीरजापुर। विकास खंड छानबे में वृक्षारोपणभू-जल सप्ताह के उपलक्ष्य में भूगर्भ जल विभाग के सौजन्य से गुरुवार को छानबे क्षेत्र के अकोढ़ी गाँव में मोतिया तालाब के बगल स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप तालाब के तटबंध पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान ग्रामीणों एवं मनरेगा मजदूरों पंपलेट व स्लोगन के माध्यम से जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया। तालाब के तटबंध पर आवंला,अमरूद,जामुन,सहिजन,नीम के पौधे लगाए गए।
ग्राम प्रधान सतीश उर्फ पंकज तिवारी भूगर्भ जल विभाग के मंडलीय प्रभारी स्वप्निल कुमार राय गंगा वारियर सुवाष चंद्र ओझा ने पौधरोपण किया। प्रधान सतीश उर्फ पंकज तिवारी ने कहा कि एक पौधा माँ के नाम और एक पौधा पूर्वजों के नाम की मुहिम रंग ला रही है। पेड़ लगाना जरूरी है पेड़ बचाना उससे भी जरूरी है। उन्होंने पौधों की सिचाई व संरक्षण का संकल्प दोहराया। भूगर्भ जल विभाग के मंडल प्रभारी सहायक अभियंता स्वप्निल कुमार राय ने बताया कि भू-जल संचयन के लिए पौधरोपण अनिवार्य है।
पौधे मिट्टी का क्षरण रोककर जल का संचयन करते हैं। दिनोंदिन जल सतह नीचे गिर रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए।जीवनदायिनी पौधों के सहारे ही भविष्य में हीट बेव जैसी परिस्थितियों से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने तालाब के मुहाने पर शीघ्र ही एक सौ पौधे लगवाने का संकल्प व्यक्त किया। गौरव कुमार तेरस प्रसाद मोहन रामराज श्रीनाथ जमुना प्रसाद रामराज आदि रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List