प्रधान और लेखपाल की जुगलबंदी से हो रहा है तालाबों पर अवैध निर्माण बनाए गए पक्के मकान 

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया कई बार लोगों ने शिकायत की लेकिन मामला लेखपाल पास पहुंचता है वह प्रधान जी के पटल-पडल कर मामले को दबा देते हैं

प्रधान और लेखपाल की जुगलबंदी से हो रहा है तालाबों पर अवैध निर्माण बनाए गए पक्के मकान 

लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य के लिए पैसे प्रधानों के खाते में डालते हैं प्रधान लोग अपनी शोक पूरी करते हैं उसे पैसे से सरकारी पैसे से प्लाटिंग जमीन खरीदने हैं वह पैसा कार्य में प्रधान लोग नहीं खर्च करते अगर खर्च करते होते तो बड़े गांव की ग्राम पंचायत की यह दशा नहीं होती क्योंकि इसके सरकारी पैसे से प्रधान व उनके सही होगी शॉपिंग करते हैं होटल में ग्राम पंचायत क्या प्रधान कोई ध्यान नहीं देता जितना शॉपिंग में ध्यान देते हैं प्रधान के साथी चार साथी बैठकर नीतियां बनाते हैं गांव के अंदर कोई अच्छा कार्य अभी तक प्रधान ने नहीं किया है बड़े गांव में बहुत से ज्यादा समस्या है।
 
समस्याओं का प्रधान निस्तारण नहीं कर पा रहा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी पैसा खाते में भेज कर प्रधान को शॉपिंग कर लेते हैं जो कहे ग्राम पंचायत का समस्याओं का निस्तारण नहीं कर पाते हैं नालियां चौक जल भराव ऐसी बहुत समस्या है अवौध कब्जा करवाने में माहिर है क्योंकि मोटी रकम मिलती है हम लोगों से प्रधान जी को इसलिए बड़े गांव के अंदर जितने तालाब है अवैध कब्जा कर रहे हैं अगर तालाब की सफाई कर देता तो जल भराव की समस्या नहीं गांव के अंदर होती लेकिन प्रधान बड़े गांव के अंदर जितने तालाब है सारे तालाबों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
 
गांव की समस्याओं का ध्यान नहीं दे रहा पड़ता देखना यह है उच्च अधिकारी संज्ञान लेते हैं या नहीं लेते हैं बताते चलें ग्राम पंचायत बड़गांव में जितने भी तालाब हैं उसे पर पूरी तरह से वह माफियाओं ने कब्जा कर रखा है अवैध पाक का निर्माण हो रहा है सरकारी जमीन खुद उसे की जा रही है प्रधान सब जानकर अनजान बने हुए हैं अवैध निर्माण प्रधान और लेखपाल की जुगलबंदी से हो रहा है प्रधान में खुले तौर पर कह दिया है जिन्होंने कब्जा कर लिया है वह वही रहे मेरे मेरी ग्राम पंचायत है किसी की हिम्मत नहीं उन्हें हटा दें बस मुझे मोटी रकम मिलती रहे कुछ इसी शैली पर चल रहा है बड़े गांव का प्रधान।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।