महलपुर खेवना परसोई मार्ग भ्रष्टाचार का शिकार, ग्रामीणों की मांग बेसुनी

महलपुर खेवना परसोई मार्ग भ्रष्टाचार का शिकार, ग्रामीणों की मांग बेसुनी

चोपन, सोनभद्र।
 
विकास खंड चोपन के महलपुर खेवना परसोई मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 2020 में शुरू होना था और 2022 में पूरा होना था।
 
लेकिन, भ्रष्टाचार के कारण यह सड़क अब तक अधूरी पड़ी है।जंगल विभाग की बाधा और जन प्रतिनिधियों की चुप्पी स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल विभाग इस सड़क के निर्माण में बाधा बन रहा है। जन प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।पुल बन गया, लेकिन सड़क नहीं 
 
इस मार्ग पर खैरटीया गांव से सेक्टर 2 तक एक नया पुल बनाया गया है, लेकिन सड़क का निर्माण न होने के कारण यह पुल बेकार पड़ा है। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क एकमात्र संपर्क मार्ग है।
 
सड़क न होने के कारण इस क्षेत्र को काला पानी के नाम से जाना जाता है।स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इस सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस सड़क के बन जाने से यूपी और एमपी आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel