आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हमेशा बन्द रहता है केन्द्र पर ताला‌

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हमेशा बन्द रहता है केन्द्र पर ताला‌

 

आलापुर
अंबेडकर नगर। जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत अकथरा नरायनपुर में नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त है दर्जनों शिकायतों के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री खुलेआम आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगाकर गायब रहती है जिसकी बानगी आज जांच करने पहुंचे बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्यसेविका को मिली । बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका को बराबर ग्राम पंचायत अकथरा नरायनपुर से प्राप्त हो रही थी जिसकी भौतिक जांच करने जब सीडीपीओ विनोद कुमार गांव में पहुंचे तो आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला बंद मिला कंपोजिट विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में जब अध्यापकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अक्सर केन्द्र बन्द रहता है और आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका नहीं आती है और न ही यहां किसी बच्चों को पढ़ाया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्र पर कितने बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार मिलता है जब इस बात को उठाया गया तो दर्जन भर शिकायत करने वालों के साथ तमाम अन्य ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी  गांव में सभी गर्भवती महिलाओं एवं नौनिहालों के आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेती हैं लेकिन किसी को पोषण आहार वितरित नहीं करती हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि कोई पोषण आहार न मिलने की शिकायत कर दिया तो दबंग आंगनबाड़ी कार्यकत्री खुलेआम लोगों को गालियां देते हुए एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देती है गांव के ही दो युवकों ने पोषण आहार न मिलने की शिकायत किया था जिनके ऊपर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री शोभा देवी ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया । मनगढ़ंत कहानी बनाकर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर गांव में भारी आक्रोश है और ग्रामीणों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का हक डकारने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ग्रामीण सुग्रीम, रामकेश मौर्य, राहुल, शिवकुमार, रामआशीष, सर्वेश, संदीप, अभिषेक सिंह, कुलदीप, विशाल, इश्रावती, सोना देवी, सुभावती, मुनरा देवी, किस्मत्ती, सुशीला, सुभागी, ऊषा देवी, अनरसा, उर्मिला, किस्मत्ती निषाद आदि लोगों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहने, नौनिहाल बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सारे कागजात जमा करने पर भी पोषण आहार न मिलने की शिकायत दर्ज कराई । बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए समस्या का निस्तारण करने का भरोसा देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel