गुणवत्ता को दरकिनार कर घटिया सामग्री से हो रहा पानी टंकी के बाउंड्रीवाल का निर्माण
बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में घटिया ईंट व मिलावटी बालू से बाउंड्रीवाल किया जा रहा तैयार
On
महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी में ग्रामीणों के शुद्ध पेयजल के लिए सरकार द्वारा पानी टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। पानी टंकी के निर्माण के बाद पाइप लाइन द्वारा हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं उक्त ग्राम पंचायत में पानी टंकी की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर घटिया सामग्री से निर्माण करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैनी में हो रहे पानी टंकी निर्माण के बाउंड्रीवाल में गुणवत्ता को दरकिनार कर विभागीय मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाया जा रहा है। बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य में घटिया ईंट व मिलावटी बालू से बाउंड्रीवाल तैयार किया जा रहा है। एक तरफ जहां केंद्र व राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल के लिए पाइप लाइन का विस्तार कर पानी टंकी का निर्माण करा रही है।
वहीं अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकार का महत्वकांक्षी योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण न सिर्फ ठेकेदार के हौसले बुलंद है बल्कि मनमानी तरीके से पानी टंकी के बाउंड्रीवाल में घटिया ईंट व मिलावटी बालू से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। संबंधित विभाग के न अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी निर्माण कार्य स्थल का जायजा ले रहें है जिससे ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
नौतनवां एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य ने बताया कि बाउंड्रीवाल में अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List