किसानों कि समस्याओं का होगा समाधान 

किसानों कि समस्याओं का होगा समाधान 

 देवरिया। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि 18 जुलाई को आयोजित किसान दिवस में कृषि से जुड़ी 2 प्रमुख समस्यायें संज्ञान में लाई गई कि कृषकों द्वारा नलकूप के कनेक्शन हेतु प्रत्येक खसरे अथवा चकों में स्थापित नलकूपों के लिए अलग-अलग कनेक्शन लेना पड़ रहा है। कृषकों के सुझाव या मांग थी कि एक ही खसरे अथवा चकों में स्थापित ट्यूबवेल की विद्युत कनेक्शन से कृषकों के दूसरे अन्य खसरे में स्थापित नलकूप से जोड़ दिया जाय जिससे एक ही मीटर से उपभोग की गयी विद्युत बिल का भुगतान हो सके। 
 
कृषकों ने बताया कि जनपद मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार होने के कारण विस्तारित नगर पंचायत क्षेत्र में ग्राम आ जाने के कारण सिंचाई हेतु निःशुल्क बोरिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस सम्बन्ध में कृषकों द्वारा मांग की गयी कि विस्तारित क्षेत्र में भी पूर्व की भांति निःशुल्क बोरिंग सुविधा का लाभ दिया जाय। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि दोनों महत्वपूर्ण समस्याओं का संज्ञान में लेते हुए कृषकों कि मांग के अनुसार शासन को अवगत कराते हुए समस्याओं का  समाधान कराया जायेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।