कुशीनगर : घर की साफ सफाई रखने वाले परिवारों को भाजपा नेता पप्पू पांडेय करेगे पुरस्कृत 

ग्राम पंचायत भरपटिया गांव में कार्यक्रम हुआ आयोजित 

कुशीनगर : घर की साफ सफाई रखने वाले परिवारों को भाजपा नेता पप्पू पांडेय करेगे पुरस्कृत 

कुशीनगर।  पडरौना विकास खंड के भरपटिया गांव में भारतीय जानता पार्टी के बैनर तले भाजपा के वरिष्ट नेता पप्पू पांडेय नेतृत्व में और वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सेमरा हरदो लक्ष्मीपुर मुसहर बस्तियों के लोग उपस्थित रहे।
इंसेफ्लाइटिस, जल जनित रोगों से बचाव के लिये एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया ।  चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पप्पु पांडेय ने कहा कि आज पूरे जनपद में डेंगू इंसेफ्लाइटिस,आंख में संक्रमण
जैसे संक्रामक बीमारी एक खतरनाक रूप में फैला हुआ। इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल और सीधा उपाय घर के साफ सफाई से लेकर अगल बगल का नाली और गंदा पानी एकत्रित होने वाले गड्ढो में कीटनाशक और केमिलकल युक्त रसायन जैसे , केरोसिन, डीज़ल को डाल दिया जाय या गड्ढे और नाली में गंदा पानी एकत्रित न होने दिया जाय दरवाजे पर नियमित नीम के पत्ते का धुआं किया जाय घर के आस पास कही भी कूड़े करकट को इक्क्ठा न होने दिया जाय नियमित स्नान किया जाय और कीटनाशक का छिड़काव उस उस जगह पे किया जाय जहां से मच्छर पैदा न होने पाए और थोड़ा सा भी बुखार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया जाय तो निश्चित ही डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी और भी जल जनित रोगो का समूल नाश किया जा सकता है। नियमित साफ सफाई और हमेशा स्वच्छ रहनेवालेौ परिवार को प्रस्तुत करने काकार्य किया जाएगा ।अंत मे सभी विभिन्न गांवो से आये लोगो मे कीटनाशक साबुन ,सर्फ और भी आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व ग्राम प्रधान मनोज गोंड ने किया।
 
इस कार्यक्रम के अवसर रामजीत गोंड, रमाकांत,मनोज,मंगरू,अर्जुन,अंगिरा,रीना,विमल, फूलमती, केशिया, लगिया, कुस्मावती, मैनेजर, उमाकांत, मनोज आदि सैकड़ो परिवार मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel