कुशीनगर : जीवित ने अपना मृत्यु सर्टिफिकेट देख थाने में दर्ज कराया केस 

विपक्षी कोर्ट में दलील देता रहा वादी की 2011 में हो गई हैं मृत्यु 

कुशीनगर : जीवित ने अपना मृत्यु सर्टिफिकेट देख थाने में दर्ज कराया केस 

कुशीनगर। जिले के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत एक मामला न्यायालय के तरफ से आया था जिसमें यह बात कहीं गयी है कि 2014 में एक मृत व्यक्ति शब्द प्रकाश द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पुरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा एक टीम गठित कर सभी तथ्यों की जांच करने के निर्देश दिये गये। 
 
जांच से प्रथम दृष्टया एक मृत्यु प्रमाण पत्र जो 2011 का दिखाया गया, लेकिन तहसील से एक और मृत्यु प्रमाण पत्र जो 2016 का प्राप्त हुआ है और यह भी प्रकाश में आया है कि 2014 में एक मुकदमा जो वादी है जिसकी मृत्यु 2011 में हो गयी है उसके द्वारा लिखवाया गया लेकिन उसमें जो विपक्षी पुरुषोत्तम है जो कोर्ट में यह दलील दी है कि इसकी मृत्यु 2011 में हो गयी है उसने भी 2014 में एक क्रास मुकदमा लिखवाया है। 
 
इसी व्यक्ति के खिलाफ जिसको यह आरोप लगा रहा है इनकी मृत्यु हो गयी है वह व्यक्ति शब्द प्रकाश 2014 में जिवित है। जांच में यह प्रकाश में आया है कि 2016 में इसकी मृत्यु हुई है और यह व्यक्ति कैंसर से पीड़ित था। इसका मुम्बई में ईलाज हुआ था जिसके संबंध में कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए है। इस पुरे प्रकरण में सभी तथ्यों की जांच कराई जा रही है इसमें विपक्षी द्वारा धोखाधड़ी कर जो भी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाये गये हैं जांचोपरान्त उन सबके विरुध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
 
उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने जारी किया बाइट –
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel