काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर छात्रों एवं शिक्षकों ने निकाली साइकिल रैली

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर छात्रों एवं शिक्षकों ने निकाली साइकिल रैली

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसका शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने रंग बिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर किया। 

 विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साइकिल रैली निकाली। रैली के दौरान हाथ में क्रांतिकारी स्लोगन लिखे दफ्ती और भारत माता की जय उद्घोष के नारे सुनाई पड़े। इस रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर स्थित नरेंद्र उद्यान से हुई जिसके बाद यह कुमारगंज बाजार पहुंची।

गेट नंबर एक से होते हुए यह रैली नरेंद्र उद्यान पर ही समाप्त हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रतिभाग किया। वाद विवाद में विजय लक्ष्मी प्रथम, सौरभ शुक्ला दूसरे और तीसरा स्थान पर अरुण आर्या ने हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ क्विज प्रतियोगिता में नमन त्रिपाठी प्रथम, आकाश सिंह, अनमोल सिंह, ईशिता श्रीवास्तव द्वीतीय और सौरभ शुक्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया। 
  कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य, शिक्षक, कर्मचारी, एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel