बारिश से सड़क पर हुआ जलजमाव

छात्र और छात्राओं को विद्यालय जाने में हो रही है परेशानी

बारिश से सड़क पर हुआ जलजमाव

सीखड़ , मीरजापुर। क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय शिल्पी पर जाने वाले संपर्क मार्ग पर बारिश में इस कदर जलजमाव हों गया है कि बच्चों को कीचड़ में होकर पढ़ने जाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय शिल्पी में बारिश की वजह से बच्चों के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताते हैं कि शिल्पी गांव के संपर्क मार्ग से लगभग दो सौ मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए सीसी सड़क बनी है किन्तु बारिश के महिनों में उक्त सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है।
 
बताते हैं कि एक पोखरी के बगल से सी सी सड़क गुजरतीं है जो बारिश के दिनों में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से ओवरफ्लो होकर उक्त सड़क के उपर तक पानी भर जाता है, जिससे बारिश के दिनों में बच्चों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्र के  नौनिहालों को भी विद्यालय जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उक्त सड़क पर पानी इस कदर भरा है कि सड़क और पोखरी में अंतर कर पाना मुश्किल है।
 
अभिभावक राम सिंह,राजपति बताते हैं कि विद्यालय पर जाने का एक मात्र रास्ता यही है,जो जलमग्न हुआ पड़ा है। उक्त रास्ते पर जल भराव होने से बच्चे और शिक्षक शिक्षिकायें कीचड़ में होकर विद्यालय जाने के लिए विवश हो रहें हैं। वहीं इस संबंध में पुंछे जाने पर खंड विकास अधिकारी शशिकांत पांडेय ने कहा कि त्वरित रूप से उक्त मार्ग को दिखवा कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel