लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलकर्मी एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात 

लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलकर्मी एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती हेतु 23,24,25,30 एवं 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी  है । इस अवसर पर पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ के प्रबंधन के लिया पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर व्यापक इंतजाम  किये गये है।
 
पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आज 23 अगस्त को वाराणसी मंडल पर कुल 6 जोड़ी परीक्षा स्पेशल गाड़ियाँ अपने निर्धारित समय से चलाई जा चुकीं है जिनसे लगभग 11,000 अभ्यर्थियों का आगमन और लगभग 6000 अभ्यर्थियों ने प्रस्थान किया ।
 
समाचार लिखे जाने तक शेष  3 जोड़ी परीक्षा विशेष  गाड़ियाँ देर शाम अपने निर्धारित समय पर चलाई जाएँगी । परीक्षा विशेष गाड़ियों में आजमगढ़-वाराणसी सिटी, वाराणसी सिटी -आजमगढ़, बलिया-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बलिया, गोरखपुर-बलिया, गोरखपुर-आजमगढ़, वाराणसी-बलिया, बलिया- वाराणसी, वाराणसी -आजमगढ़, आजमगढ़- वाराणसी तथा बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया गाड़ियाँ चलाई जा चुकीं है । 
 
इसके साथ ही वाराणसी मंडल द्वारा  यात्री यातायात में सामान्य से अधिक भीड़ की सम्भावना को ध्यान में रखकर यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख केन्द्रों प्रयागराज रामबाग, देवरिया सदर, भटनी,बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर  वाणिज्य विभाग द्वारा 24 घन्टे के हेल्पडेस्क का संचालन किया जा रहा है ।
IMG_20240823_212316
 
इन हेल्पडेस्क पर स्पेशल ट्रेनों की सूचना उपलब्ध है । जन-सम्बोधन प्रणाली से उक्त सभी स्टेशनों पर लगातार सूचनाये प्रसारित की जा रही है , विशेषकर स्पेशल ट्रेनों की सूचना लगातार प्रसारित की जा रही है । आवश्यकतानुसार हेल्पडेस्क काउन्टर पर विशेष गाड़ियों की सूची भी प्रदर्शित की जा रही है । विशेष गाड़ियों के आगमन पूर्व प्लेटफार्म निर्धारित किया जा रहा है, यथा संभव प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। आनड्यूटी स्टेशन मास्टर  द्वारा गाड़ियों के परिचालन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) पूछताछ कार्यालय को दी जा रही है। वाराणसी मंडल के छपरा,  देवरिया सदर, भटनी,बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ स्टेशनों के अधिकतम अनारक्षित टिकट एवं आरक्षण काउन्टर निरन्तर कार्यरत रखे गये हैं । उक्त सभी प्रमुख स्टेशनों पर लगे कोच गाइडेंस, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, जन उद्घोषक प्रणाली, पैसेंजर एमिनिटी सिस्टम,स्टेशन सूचना बोर्ड, रेलवे एवं बीएसएनएल फोन एवं सम्बंधित उपकरण लगातार कार्यरत रखना सुनिश्चित किया जा रहा है । स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार तथा प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रण एवं अनाधिकृत यात्रियों की रोकथाम के लिये पर्याप्त रेल सुरक्षा बल की तैनाती  की गयी है तथा आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट खिड़की पर लाइन लगवाने हेतु पर्याप्त संख्या में रेल सुरक्षा बल जवानों को  लगाया गया है।
 
वाराणसी मंडल द्वारा चलाई जा रही  परीक्षा विशेष गाड़ियाँ सामान्य श्रेणी एवं मेमू रेकों से चल रहीं है ,जो अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए समय से अपनी यात्रा पूरी कर रहीं हैं।
 
स्पेशल गाड़ियों के कोचों एवं सम्बंधित स्टेशनों  पर पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था सम्बन्धित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है । यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से टिकट जाँच की जा रही है ताकि अनाधिकृत यात्रियों की रोकथाम की जा सके। अनारक्षित कोचों में क्यू प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए सुविधाजनक ढ़ंग से यात्रियों को बैठाया जा रहा है । 
 
इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे द्वारा  प्रमुख परीक्षा केंद्रों के लिए अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है। उक्त स्पेशल गाड़ियों के रूट में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी । अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel