आरसी सेंटर में जमकर हुआ बंदरबाट का खेल से गुणवत्ता प्रभावित
6 माह पूर्व बने आरसी सेंटर हुआ धराशाई
ग्राम सचिव व प्रधान के मिलीभगत से कट रहा राजस्व की मलाई फिर गुणत्तापूर्ण कार्य कैसे हो सम्भव
विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट
बलरामपुर
ग्राम पंचायत में विकास कार्य को लेकर सरकार के दावे तो ग्राम पंचायतों की तस्वीर बदलने की होती है जिसको लेकर लाखों और करोड़ों रुपए ग्राम पंचायतों में खर्च कर ग्राम पंचायत क्षेत्र की तस्वीर बदलने की बात तो की जाती है लेकिन लाखो रुपिया खर्च करने के बाद भी तमाम कमिया मिलने की बात सामने आती है जंहा बंदरबाट का खेल जमकर खेला जाता है के नजारे देखने को मिलते है ।जहां पर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जाने की बात सामने आ रही है ।
मामला विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओडाझार का है जहां पर ग्राम प्रधान और सचिव के मिलीभगत से विकास कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है जिसके चलते मानक और गुणवत्ता पर बड़े सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। जंहा एक आरसी सेंटर से जुड़ा हुआ है मामला प्रकाश में आया है जिसका निर्माण लाखों रुपए खर्च करने के बाद अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि धराशाई होने की बात सामने आ रही है। जिसकी बाउंड्री वाल कई स्थानों पर टूटा हुआ है और अंदर का निर्माण भी काफी दयनीय स्थिति में है । निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है की बात सामने आरही है जहां पर अंदर किए गए निर्माण में भी जगह जगह दिवाल टूटी और फर्श भी नही है की तस्वीर सामने आ रही है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि आरसी सेंटर को अभी बने हुए 6 महीने भी नहीं बीते हैं और निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ है इसके पहले ही निर्माण कार्य धराशाई होने की बात देखने को मिल रही है इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में कितनी ईमानदारी बरती गई है । निर्माण कार्य मे बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और घटिया सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला गया है इसके कारण ऐसी घटना होना स्वाभाविक है ।जिसको लेकर जब विकासखंड अधिकारी तुलसीपुर से बात की जाती है तो जांच कर कार्यवाही की बात की जाती है ।
Comment List